ADVERTISEMENTREMOVE AD

सामने आया ऋषभ पंत और मयंक अग्रवाल को वर्ल्ड कप में भेजने का कारण 

ऋषभ पंत को शिखर धवन की जगह और मयंक अग्रवाल को विजय शंकर की जगह शामिल किया गया था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम को दो बार खिलाड़ियों की चोट के कारण टीम में बदलाव करना पड़ा और उनके बदले ऋषभ पंत और फिर मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया था. पहले शिखर धवन की जगह पंत को और फिर विजय शंकर की जगह मयंक को शामिल किया गया.

इसको लेकर कई सवाल उठे और साथ ही अंबाती रायडू को भी मौका नहीं मिल पाया. हालांकि अब मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने दोनों खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप में भेजने के पीछे की वजह साफ की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धवन चोटिल हो गए थे. उनके बदले स्टैंडबाई में रखे गए ऋषभ पंत को उनके कवर के तौर पर भेजा गया, जिन्होंने बाद में उन्हें रिप्लेस किया.

प्रसाद ने बताया कि टीम की मांग पर ही पंत को भेजा गया था.

“सीरीज के बीच में मैं प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा नहीं लेता हूं जिसने कई अफवाहों को जन्म दिया. जब धवन चोटिल हुए तब हमारे पास लोकेश राहुल के रूप में तीसरा सलामी बल्लेबाज मौजूद था. हमारे पास एक बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं था तो टीम प्रबंधन ने उसकी मांग की और हमारे पास पंत के अलावा और कोई विकल्प नहीं था.”
एमएसके प्रसाद, मुख्य चयनकर्ता

इसी तरह जब विजय शंकर के चोटिल होने पर मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया तो उस पर भी सवाल उठे कि क्यों अंबाती रायडू को मौका नहीं मिला.

हालांकि ऐसा भी माना गया कि टीम प्रबंधन अग्रवाल को भविष्य में भारत की वनडे टीम के हिस्से के रूप मे भी देख रहा है, लेकिन विंडीज दौरे के लिए चुनी गई वनडे टीम में सलामी बल्लेबाज को शामिल न करके चयनकर्ताओं ने सभी को हैरत में डाल दिया है.

प्रसाद ने बताया कि इंग्लैंड के खिलाफ केएल राहुल फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे. ऐसे में एहतियातन मयंक को भेजा गया था.

“कई लोगों को हैरानी थी कि सलामी बल्लेबाज की जगह मध्यक्रम के बल्लेबाज को क्यों बुलाया गया और फिर विजय शंकर की जगह एक सलामी बल्लेबाज को. जब शंकर चोटिल हुए उसके बाद एक मैच में राहुल भी बाउंड्री के पास गिर गए इसलिए हमारे सामने एक मेडिकल इमर्जेसी आई कि वो खेलना जारी रख पाएंगे या नहीं. उस समय लिखित में सलामी बल्लेबाज की मांग की गई और हम मयंक की तरफ गए.”
एमएसके प्रसाद, मुख्य चयनकर्ता

हालांकि वेस्टइंडीज दौरे में मयंक अग्रवाल को एक बार फिर टेस्ट टीम में शामिल किया गया है, जहां वो अपने करीबी दोस्त केएल राहुल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे. मयंक ने 2018 के अंत में ही ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के दौरान अपना डेब्यू किया था. वहां मयंक ने 2 टेस्ट में 2 अर्धशतक लगाए थे.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 22 अगस्त को पहला टेस्ट एंटीगुआ में जबकि 30 अगस्त से दूसरा टेस्ट किंग्सटन में खेला जाएगा.

(IANS इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×