ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेस्टइंडीज दौरा: धवन की वापसी, विराट रहेंगे कप्तान, बुमराह को आराम

राहुल चाहर और नवदीप सैनी को भी टीम में जगह मिली है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. तमाम अटकलों को दरकिनार करते हुए विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में उपलब्ध रहेंगे. वहीं वर्ल्ड कप के दौरान घायल हुए ओपनर शिखर धवन की चोट के बाद वापसी हुई है. वो वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल होंगे.

हालांकि केएल राहुल और मयंक अग्रवाल को टेस्ट टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी मिली है. साथ ही जसप्रीत बुमराह को सिर्फ टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया है. वहीं नवदीप सैनी और राहुल चाहर को भी टीम में मौका मिला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टी-20 टीम में नए खिलाड़ियों को मौका

उम्मीदें जताई जा रही थी कि इस दौरे के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा, जबकि वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे कुछ खिलाड़ियों को आराम और कुछ को ड्रॉप किये जाने की उम्मीद थी.

टी-20 सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने इस तरफ ध्यान दिया है और कुछ नए चेहरों को इस टीम में जगह मिली है. हालांकि, कप्तान विराट कोहली तीनों ही फॉर्मेट में टीम के साथ रहेंगे.

19 साल के लेग स्पिनर राहुल चाहर और 26 साल के नवदीप सैनी को पहली बार टी-20 टीम में मौका मिला है. इनके अलावा मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर और खलील अहमद की भी इस टीम में वापसी हुई है. साथ ही दीपक चाहर और वाशिंगटन सुंदर को भी एक बार फिर से मौका मिला है, जबकि क्रुणाल पांड्या ने अपनी जगह बरकरार रखी है.
राहुल चाहर और नवदीप सैनी को भी टीम में जगह मिली है
IPL मैच के दौरान राहुल चाहर
(फोटोः IPL)

टी-20 टीम-

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, नवदीप सैनी, भुवनेश्वर कुमार, वाशिंगटन सुंदर और क्रुणाल पांड्या.

वनडे टीम में बड़े बदलाव नहीं

हालांकि उम्मीद के विपरीत वनडे सीरीज में ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं. चयनकर्ताओं ने प्रयोग करने की कोशिश नहीं की है. 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में करीब 11 खिलाड़ी वही हैं, जो वर्ल्ड कप टीम में भारतीय टीम का हिस्सा थे. वहीं आखिरी मौके पर टीम में शामिल किए गए मयंक अग्रवाल को वनडे टीम में जगह नहीं मिली है.

उम्मीद थी कि शुभमन गिल को और मयंक अग्रवाल को टीम इंडिया में मौका दिया जाएगा, लेकिन दोनों में से किसी को भी लिमिटेड ओवर टीम में जगह नहीं मिली. हालांकि मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर को एक बार फिर से टीम में मौका दिया गया है और वो टीम मैनेजमेंट इनमें से ही किसी को मिडिल ऑर्डर की परेशानी दूर करने के लिए आजमाएगा.
राहुल चाहर और नवदीप सैनी को भी टीम में जगह मिली है
मनीष पांडे, नवदीप सैनी और श्रेयस अय्यर को मिली है टीम इंडिया में जगह
(फोटोः Altered by Quint Hindi)

धोनी पहले ही 2 महीने के लिए अपनी अनुपलब्धता जाहिर कर चुके थे. वहीं जसप्रीत बुमराह को छोटे फॉर्मेट के लिए आराम दिया गया है. वो 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में वापसी करेंगे. इसके साथ ही ऋषभ पंत को तीनों फॉर्मेट में टीम के विकेटकीपर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को इस पूरे दौरे से आराम दिया गया है.

इनके अलावा न्यूजीलैंड दौरे में वनडे टीम का हिस्सा रहे खलील अहमद को एक बार फिर से टीम में शामिल किया गया है. खलील इस वक्त भारतीय ‘ए’ टीम के साथ हैं और वहां 3 मैच में 8 विकेट हासिल कर चुके हैं. साथ ही नवदीप सैनी को वनडे टीम में भी मौका दिया गया है.

वनडे टीम-

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और नवदीप सैनी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टेस्ट टीम में साहा की वापसी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की पहली सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ ही होगी. इसलिए चयनकर्ताओं ने इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है और बेहद मजबूत टीम इंडिया को ही उतारा है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम में सिर्फ एक बदलाव है. पार्थिव पटेल की जगह विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा की टीम में वापसी हुई है. साहा 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे. हालांकि साहा अब बतौर बैकअप विकेटकीपर टीम में मौजूद रहेंगें, क्योंकि ऋषभ पंत को चयनकर्ताओं ने तीनों फॉर्मेट में पहली पसंद बना लिया है.
राहुल चाहर और नवदीप सैनी को भी टीम में जगह मिली है
साहा ने एक पारी में भारत की ओर से सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
(फोटो: BCCI)

इनके अलावा मुरली विजय और भुवनेश्वर कुमार को टेस्ट टीम से ड्रॉप किया गया है, जबकि पृथ्वी शॉ चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं बन पाए. वहीं रोहित शर्मा और हनुमा विहारी अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब हुए हैं.

टेस्ट टीम-

मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा, आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं. 3 अगस्त से टी-20 सीरीजी की शुरुआत होगी, जबकि 8 अगस्त से वनडे सीरीज शुरू होगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत 22 अगस्त से दोनों टीमें 2 टेस्ट मैच की सीरीज में टकराएंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×