ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL Playoffs: पांचवीं बार फाइनल में मुंबई, पढ़िए 10 बड़ी बातें

MI vs CSK क्वालीफायर-1 मैच की खास बातें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सूर्यकुमार यादव (नाबाद 71) के मैच जिताऊ पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने पहले क्वालीफायर मैच में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को छह विकेट से हराकर फाइनल में पहुंच गया. इस हार के बाद चेन्नई को बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से दूसरे क्वालीफायर में भिड़ना होगा. उस मैच के विजेता का सामना 12 मई को फाइनल में मुंबई इंडियंस से होगा. तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस पांचवीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

MI vs CSK क्वालीफायर-1 मैच की खास बातें

  1. मुंबई ने पहले गेंदबाजी करते हुए चेन्नई को चार विकेट पर 131 रनों पर रोक दिया और फिर 18.3 ओवरों में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
  2. मेजबान चेन्नई के 132 रनों की चुनौती का जवाब देने उतरी मुंबई ने 3.2 ओवरों में 21 रनों के अंदर ही कप्तान रोहित शर्मा (4) और क्विंटन डी कॉक (8) का विकेट गंवा दिया.
  3. सुर्यकुमार और ईशान किशन (28) ने तीसरे विकेट के लिए 80 रनों की पार्टनरशिप कर मुंबई को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया. ताहिर ने इसी ओवर में कुणाल पांड्या (0) को भी लौटा दिया.
  4. मुंबई को आखिरी 24 गेंदों पर जीत के लिए 16 रन बनाने थे और टीम ने 9 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. सुर्यकुमार का ये सातवां आईपीएल अर्धशतक है.
  5. इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत खराब रही. टीम ने छह ओवरों तक 32 रन के अंदर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए. फाफ डु प्लेसी (6), शेन वॉट्सन (10) और सुरेश रैना (5).
  6. चेन्नई को चौथा झटका 65 के स्कोर पर इस सीजन में अपना मात्र दूसरा मैच खेल रहे मुरली विजय (26) के रूप में लगा. विजय ने 26 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए.
  7. अंबाती रायडु (नाबाद 42) और कप्तान महेंद्र सिंह (नाबाद 37) ने पांचवें विकेट के लिए 66 रनों की नाबाद पार्टनरशिप कर चेन्नई को 131 के स्कोर तक पहुंचाया.
  8. मेजबान टीम ने आखिरी चार ओवरों में 35 रन बटोरे, जिसकी बदौलत वह कुछ हद तक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई. मुंबई की ओर से राहुल चाहर ने 14 रन पर लिए 2 विकेट.
  9. हैदराबाद 8 मई को विशाखापट्टनम में दिल्ली कैपिटल्स में भिड़ेंगी. इस मैच की विजेता टीम पहले क्वालीफायर में हारने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स से 10 मई को दूसरा क्वालीफायर मैच खेलेगी.
  10. चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने घरेलू मैदान ‘चेपॉक’ पर 22 मैच खेले हैं. ये अब तक की उनकी चौथी हार है. मुंबई ने इस सीजन में चेन्नई के साथ तीन मैच खेले हैं और तीनों मैचों में चेन्नई को करारी मात दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×