ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2019: मुंबई इंडियंस का सेलिब्रेशन,डांस फ्लोर पर रोहित के ठुमके

जीतने के बाद पूरी टीम ने पार्टी कर मनाया जश्न

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ कांटे के मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद अब मुंबई इंडियंस सेलिब्रेशन के मोड में है. आईपीएल 2019 के फाइनल में एक लो स्कोरिंग मैच को अपनी जीत में तब्दील करने के बाद कप्तान रोहित शर्मा जश्न का कोई भी मौका चूकना नहीं चाहते हैं. रोहित शर्मा ने जीत के बाद डांस फ्लोर पर जमकर ठुमके लगाए.

मुंबई इंडियंस के कैप्टन रोहित शर्मा ने आईपीएल के फाइनल की ट्रॉफी के साथ तो जश्न मनाया ही, लेकिन इसके बाद सेलिब्रेशन का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. जिसमें रोहित युवराज सिंह के साथ रैप सॉन्ग पर डांस करते नजर आ रहे हैं
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चौथी बार चैंपियन बनी मुंबई

मुंबई ने आईपीएल- 2019 के एक और मैच में चेन्नई को हरा दिया. ये मुंबई की इस सीजन में चेन्नई पर चौथी जीत है. लेकिन ये कोई आम जीत नहीं है, क्योंकि इस चौथी जीत ने मुंबई को इंडियन प्रीमियर लीग का चौथी बार चैंपियन बना दिया.

बुमराह बने हीरो

मुंबई को आखिरी ओवर में लसिथ मलिंगा की बेहतरीन गेंदबाजी के कारण जीत मिली, लेकिन मुंबई को जीत की दहलीज तक पहुंचाने का काम किया जसप्रीत बुमराह ने. बुमराह ने सिर्फ 14 रन देकर 2 विकेट लिए और वो फाइनल के ‘मैन ऑफ द मैच’ बने.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दोनों टीमें आईपीएल की बेस्ट

आईपीएल के पिछले सभी सीजन पर गौर फरमाया जाए, तो एक ही कहानी सामने आती है- फाइनल में या तो चेन्नई होगी या मुंबई या फिर ये दोनों. आईपीएल के पिछले 11 सीजन में सिर्फ तीन बार ही ऐसा हुआ है, जब फाइनल में इन दोनों में से कोई भी टीम नहीं पहुंची हो.

मुंबई और चेन्नई दोनों ने तीन-तीन बार खिताब जीता है. मुंबई ने सबसे पहले बार ये खिताब जीता, जबकि चेन्नई ने पिछले सीजन में ही हैट्रिक पूरी की. सिर्फ इतना ही नहीं, दोनों टीमें IPL के इतिहास की सबसे ज्यादा मैच भी जीते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×