ADVERTISEMENTREMOVE AD

Mumbai T20 League: अर्जुन तेंदुलकर को इस टीम ने 5 लाख में खरीदा

नॉर्थ मुंबई पैंथर्स ने अर्जुन के लिए पांच लाख रुपये की आखिरी बोली लगाई.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की प्रोफेशनल टी-20 लीग में एंट्री हो गई है. शनिवार को अर्जुन मुंबई टी-20 लीग की नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ी रहे. आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबर्ब ने उन्हें पांच लाख रुपये में खरीदा. लीग के दूसरे सीजन की नीलामी में अर्जुन एक लाख की आधार कीमत के साथ उतरे थे. सचिन तेंदुलकर इस लीग के ब्रांड एंबेसडर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई टी-20 लीग में कई टीमों ने बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को खरीदने की कोशिश की लेकिन नॉर्थ मुंबई पैंथर्स ने अर्जुन के लिए पांच लाख रुपये की आखिरी बोली लगाई.

इसके बाद नीलामी करा रहे चारू शर्मा ने दो नई टीमें आकाश टाइगर्स और इगल ठाणे स्ट्राइकर्स को अपॉर्च्यूनिटी टू मैच (ओटीएम) का इस्तेमाल करने का मौका दिया. दोनों टीमों ने इसका फायदा उठाया.

इसके तहत एक बैग में दो कार्ड रखे गए. मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) की एड हॉक समिति के सदस्य उन्मेष खानविल्कर ने एक कार्ड उठाया जिसमें आकाश टाइगर्स का नाम था. इस लीग की शुरुआत 14 मई से वानखेड़े स्टेडियम में होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×