पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनर और पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के भतीजे इमाम उल हक पर एक साथ 7-8 महिलाओं के साथ अफेयर होने का आरोप लगा है. सोशल मीडिया पर कई स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं, जिनमें इमाम की चैट और कई लोगों की आपसी बातचीत है.अब इमाम मुसीबतों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल स्क्रीनशॉट्स
इन सभी चैट में इमाम उल हक जिन लड़कियों से बात कर रहे हैं, उनमें वो किसी से शादी से इनकार करते हुए नजर आ रहे हैं, किसी को मनाने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं, तो किसी चैट में इमाम लड़की के साथ संबंध तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इन चैट के लीक होने के बाद ट्विटर पर लोग एक्टिव हो गए हैं और रिएक्शन दे रहे हैं. हालांकि इमाम की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
इमाम पर भाई-भतीजावाद के आरोप लगते रहे हैं. इमाम के चाचा इंजमाम उल हक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर भी थे. बाद में उनको अपने पद से हटना पड़ा था.
कैसा रहा इमाम का अब तक का करियर
इमाम उल हक ने पाकिस्तान के लिए 10 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान इमाम ने 19 पारियों में 47.5 के स्ट्राइक रेट से 483 रन बनाए हैं. टेस्ट मैचों में इमाम के नाम 3 अर्धशतक शामिल हैं और इमाम का सर्वश्रेष्ठ 76 है.
वहीं इमाम ने 36 वनडे मैच खेलते हुए 1692 रन बनाए हैं. इस दौरान इमाम ने 6 अर्धशतक और 7 शतक लगाए हैं और वनडे में इमाम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 151 रन है. इसके अलावा इमाम ने 1 टी-20 भी खेला है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)