ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम इंडिया WTC फाइनल में पहुंची नहीं और पाकिस्तान पहले से परेशान

PCB चेयरमैन एहसान मनी को डर टल सकता है एशिया कप

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चैयरमैन एहसान मनी का कहना है कि भारत अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचता है तो एशिया कप 2021 को स्थगित किया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में इस साल जून में होना है जबकि WTC फाइनल मुकाबला भी 18 से 22 जून तक लंदन के लॉर्डस मैदान पर खेला जाएगा.

PCB ने दी तारीखों में टकराव की दलील

एहसान ने कराची में रिपोटर्स से कहा, "एशिया कप को पिछले साल होना था लेकिन इसे 2021 के लिए स्थगित किया गया. मौजूदा स्थिति में ऐसा लगता है कि यह इस साल नहीं कराया जा सकता है क्योंकि WTC का फाइनल भी जून में होना है. श्रीलंका ने कहा है कि वह जून में इस टूर्नामेंट को कराने की कोशिश करेगा."

भारत के इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट 10 विकेट से जीतने के बाद टीम इंडिया का WTC के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें मजबूत हो गई हैं. हालांकि भारत को इस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड से चौथा टेस्ट हर हाल में जीतना होगा.

एहसान ने कहा, “दोनों टूर्नामेंट के बीच तारीखों में टकराव हो रहा है. हमें लगता है कि एशिया कप का आयोजन नहीं हो पाएगा और इसे 2023 तक स्थगित कर देना चाहिए.”

एशिया कप का आयोजन पिछले साल सिंतबर में होना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित किया गया था. एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को करनी थी लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर इसका आयोजन स्थल बदलने की अपील की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×