ADVERTISEMENTREMOVE AD

टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद PM इमरान ने पाकिस्तान टीम से क्या कहा?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सपोर्ट में बोले पीएम इमरान खान

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान (Imran Khan) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सपोर्ट में ट्वीट किया है. गुरुवार 11 नवंबर को दुबई में टी-20 विश्वकप (T20 WorldCup) सेमीफाइनल में पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया से पांच विकेट से हार गई थी.

पीएम इमरान ने कप्तान बाबर आजम और टीम को संबोधित करते हुए ट्विटर पर लिखा कि मुझे पता है आप लोग इस दौरान क्या महसूस कर रहे हो, क्योंकि मैंने भी क्रिकेट फील्ड में इसी तरह का अनुभव किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि आप सभी को आपके खेले गए क्रिकेट की क्वालिटी और आपकी तरफ से दिखाई गई विनम्रता पर गर्व होना चाहिए. अंत में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टीम को बधाई भी दी.

11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाजी करने के बाद पाकिस्तान ने 20 ओवरों में कुल 176/4 का स्कोर बनाया था. इस दौरान मोहम्मद रिजवान और फखर जमान दोनों ने अर्धशतक बनाया.

शादाब खान की प्रभावशाली गेंदबाजी ने फिर ऑस्ट्रेलिया को 12.2 ओवर में 96/5 के स्कोर पर ला खड़ा किया. हालांकि, मार्कस स्टोइनिस और मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक ओवर शेष रहते जीत दिलाने में कामयाब रहे.

0

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी Wade ने नाबाद 17 गेंदों में 41 रन बनाए, जबकि स्टोइनिस 31 गेंदों में 40 रन बनाकर नाबाद रहे क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम ओवर में जीत दर्ज की.

शाहीन अफरीदी की गेंद पर 19वें ओवर में Wade के ने लगातार तीन छक्के लगाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×