ADVERTISEMENTREMOVE AD

2019 वर्ल्ड कप: कैसी होगी ‘विराट सेना’, आज के ऐलान से पहले जानिए

मुश्किल हो चली हैं अंबाती रायडू की राह, दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से कोई एक पहुंचेगा वर्ल्ड कप में 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

2019 वर्ल्ड कप के लिए टीम चुने जाने में अब कुछ घंटे का वक्त बाकी है. लंदन जाने के लिए टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ियों का टिकट ‘कन्फर्म’ है. कुछ खिलाड़ी ‘आरएसी’ यानी रिजर्वेशन अगेन्स्ट कैंसिलेशन का टिकट लेकर घूम रहे हैं और कुछ वेटिंग में हैं.

कुछ अनलकी खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो ‘वेटिंग’ में रह जाएंगे. यानी भीड़ की वजह से उनका टिकट कन्फर्म होता नहीं दिखता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बात में करोड़ों क्रिकेट फैंस की दिलचस्पी होती है कि विश्व कप के लिए आखिरकार टीम इंडिया की तस्वीर कैसी होगी. ये जिज्ञासा स्वाभाविक भी है क्योंकि विश्व कप चार साल में एक बार होने वाला इस खेल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है. चूंकि इस वक्त आईपीएल भी चल रहा है. इसलिए सभी खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म भी कप्तान विराट कोहली और चयनकर्ताओं की नजर में है.

ये बात अलग है कि विराट कोहली ने आईपीएल शुरू होने से पहले ही कह दिया था कि विश्वकप के लिए चुने जानी वाली टीम का आधार आईपीएल का प्रदर्शन नहीं होगा. बावजूद इसके आईपीएल में पिछले करीब तीन हफ्ते के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को सिरे से नजरअंदाज करना संभव नहीं होगा.

चलिए पिछले एक-डेढ़ साल के प्रदर्शन के मद्देनजर पहले आपको उन खिलाड़ियों का नाम बताते हैं जिनका लंदन का टिकट सौ फीसदी कन्फर्म है

मुश्किल हो चली हैं अंबाती रायडू की राह, दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से कोई एक पहुंचेगा वर्ल्ड कप में 
मुश्किल हो चली हैं अंबाती रायडू की राह, दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से कोई एक पहुंचेगा वर्ल्ड कप में 
मुश्किल हो चली हैं अंबाती रायडू की राह, दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से कोई एक पहुंचेगा वर्ल्ड कप में 
मुश्किल हो चली हैं अंबाती रायडू की राह, दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से कोई एक पहुंचेगा वर्ल्ड कप में 

तो इस तरह 14 खिलाड़ियों के टिकट हो गए कन्फर्म. अब आते हैं आरएसी टिकट पर. आरएसी टिकट में सबसे बडी लडाई ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को लेकर है. टीम का 15वां खिलाड़ी इन्हीं दोनों में से कोई एक होगा. टीम इंडिया की पिछली वनडे सीरीज से दिनेश कार्तिक को ‘ड्रॉप’ कर दिया गया था. उस वक्त ये तय था कि विश्व कप की टीम में ऋषभ पंत का जाना सौ फीसदी तय है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका प्रदर्शन बहुत खराब रहा.

मुश्किल हो चली हैं अंबाती रायडू की राह, दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से कोई एक पहुंचेगा वर्ल्ड कप में 
राहुल द्रविड़ के साथ ऋषभ पंत
(फोटो: IPL)

विकेट के पीछे कई गलतियां करने के साथ साथ वो बल्ले से भी फ़्लॉप रहे. चूंकि विश्व कप में कीपिंग धोनी को करनी है इसलिए पंत की भूमिका एक बल्लेबाज तक ही सीमित रहेगी. उनका आक्रामक बल्लेबाज होना उनसे पक्ष में जा तो रहा था, लेकिन उनकी खराब फॉर्म और अति उत्साह ने दिनेश कार्तिक को वापस इस रेस में ला दिया है. पेंच यहीं पर आता है क्योंकि आईपीएल में दिनेश कार्तिक के मुकाबले ऋषभ पंत ने ज्यादा रन बनाए हैं.

दिनेश कार्तिक के खाते में अब तक 100 रन भी नहीं हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 7 मैचों में 93 रन बनाए हैं. जबकि ऋषभ पंत 7 मैचों में 222 रन बना चुके हैं. उनका स्ट्राइक रेट 166 का है. अब कप्तान कोहली और सेलेक्टर्स को ये तय करना है कि वो अनुभवी दिनेश कार्तिक के साथ जाएंगे या फिर उस खिलाड़ी को कन्फर्म टिकट देंगे जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वो अकेले मैच की सूरत बदल देता है.

वेटिंग में रह जाएंगे अंबाती रायडू

मुश्किल हो चली हैं अंबाती रायडू की राह, दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से कोई एक पहुंचेगा वर्ल्ड कप में 
अंबाती रायडू
(फोटो: ICC/Twitter/Facebook)

ऐसा लग रहा है कि अंबाती रायडू ‘अनलकी’ रहेंगे. पिछले एक साल में वो शानदार फॉर्म में थे. यहां तक कि नंबर चार पर विराट कोहली उनके प्रदर्शन से काफी खुश थे. उन्होंने कहा भी था कि अंबाती रायडू के तौर पर टीम को नंबर चार पर खेलने वाला बल्लेबाज मिल गया है.

लेकिन पिछली कुछ सीरीज में रायडू का औसत प्रदर्शन उनकी जगह पर खतरा पैदा करता दिख रहा है. आईपीएल में खेले गए 7 मैचों में भी उन्होंने अभी तक सिर्फ 133 रन ही बनाए हैं. ऐसे में इस बात की संभावना पूरी है कि उन्हें 15 खिलाड़ियों की टीम में शायद ही जगह मिल पाएगी.

पढ़ें ये भी: दोबारा चुनाव जीतने के लिए बालाकोट को कारगिल 2.0 ना बनाएं मोदी जी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×