हेडिंग्ले में टॉस के वक्त जब भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम में बदलाव के बारे में बताते हुए रविंद्र जडेजा का नाम लिया, तो एक बात पर सबकी नजर थी कि जब जडेजा गेंदबाजी के लिए आएंगे तो कमेंट्री में संजय मांजरेकर का क्या रिएक्शन होगा.
जल्द ही वो मौका आया भी. इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेल रहे जडेजा 11वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए.
जडेजा के ओवर की चौथी गेंद पर कुसल मेंडिस ने आगे निकलकर गेंद को रोकने की कोशिश की लेकिन वो गेंद को मिस कर गए और धोनी ने स्टंप करने में कोई गलती नहीं की.
इस दौरान कमेंटरी बॉक्स में संजय मांजरेकर मैच का हाल सुना रहे थे. जडेजा की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए मांजरेकर ने कहा-
“गेंद टर्न हुई और जडेजा को विकेट मिल गया है और ये एक अच्छा विकेट है. बिल्कुल जडेजा के मुताबिक बना हुआ विकेट है.”
दरअसल, बुधवार 3 जुलाई को रविंद्र जडेजा ने ट्विटर पर संजय मांजरेकर को आड़े हाथों लिया था. भारत-बांग्लादेश मैच में कमेंट्री के दौरान मांजरेकर ने जडेजा को कभी-कभार प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी बताया था.
इसके जवाब में ही जडेजा ने लिखा था-
“फिर भी मैंने आपसे दोगुने मैच खेले हैं और अभी भी खेल रहा हूं. जिन लोगों ने कुछ हासिल किया है उनकी इज्जत करना सीखिए. मैंने आपकी बहुत बकवास सुन ली है.”
अब श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान मांजरेकर के मुंह से जडेजा की तारीफ, क्रिकेट फैंस से बचकर नहीं निकल पाई और ट्विटर पर खूब मजे किए.
जडेजा ने मैच में किफायती गेंदबाजी की और 10 ओवर में सिर्फ 40 रन देकर एक विकेट लिया. हालांकि एंजेलो मैथ्यूज ने शतक जड़कर श्रीलंका को अच्छी स्थिति में पहुंचाया और श्रीलंका ने 50 ओवर में 264 का स्कोर खड़ा किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)