ADVERTISEMENTREMOVE AD

RCB Vs PBKS: बेंगलोर ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी करने का फैसला

दोनों टीमों का 7वां मैच, आरसीबी का पलड़ा भारी

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को पंजाब किंग्स के साथ जारी आईपीएल के 14वें सीजन के 26वें मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों का यह सातवां मैच है. बेंगलोर ने अब तक खेले गए छह मुकाबलों में से पांच जीते हैं और एक हारा है. उसके खाते में 10 अंक हैं और वह तालिका में तीसरे क्रम पर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दोनों टीमों में किसका पलड़ा भारी?

दूसरी ओर, पंजाब ने छह में से दो मैच जीते हैं और चार मैच गंवाए हैं. उसके खाते में चार अंक हैं और वह आठ टीमों की तालिका में छठे स्थान पर है.

दोनों टीमों के बीच अगर अब तक के मुकाबलों की बात की जाए, तो 26 मुकाबलों में पंजाब किंग्स ने 14 और आरसीबी ने 12 मुकाबले जीते हैं. 2018 से अब तक 6 मुकाबले हुए हैं, जिनमें आरसीबी का पलड़ा भारी रहा है. पंजाब ने 2 और आरसीबी ने 4 मैच जीते हैं.

आरसीबी के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ ही सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने 14 पारियों में सबसे ज्यादा 21 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ आईपीएल प्रदर्शन भी पंजाब किंग्स के नाम है. उन्होंने 2016 में 25 रन देकर 4 विकेट लिए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×