ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऋषभ पंत ने क्यों लिखा- भाभी जी कर रही हैं हमारी फिटनेस बर्बाद

महेंद्र सिंह धोनी ने रांची में अपने घर पर टीम के सभी खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट के लिए शानदार डिनर रखा था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ऋषभ पंत अपने मजाकिया अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. एक बार फिर से पंत ने ऐसा ही एक और वाकया सोशल मीडिया पर शेयर किया है. महेंद्र सिंह धोनी ने रांची में अपने घर पर टीम के सभी खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट के लिए शानदार डिनर रखा था.

डिनर के बाद टीम के नए खिलाड़ी ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड किया और लिखा, ‘भाभी जी हमारी फिटनेस को बर्बाद कर रही हैं.’'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन सभी के रांची पहुंचने से पहले ही महेंद्र सिंह धोनी के घर पर सभी के लिए डिनर पार्टी का प्लान तैयार था. धोनी के घर पहुंचकर सभी ने माहौल का पूरा मजा उठाया और एंजॉय किया.

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम रांची पहुंची हुई है. शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे मैच खेलना है.

धोनी ने टीम के खिलाड़ियों को अपनी हमर में घुमाया

View this post on Instagram

♥️♥️♥️

A post shared by Team India🇮🇳 (@indiancricketteam7) on

धोनी के शहर रांची में शुक्रवार को वनडे मैच खेला जाना है. रांची एयरपोर्ट से जब टीम इंडिया बाहर निकली, तब वहां के लोगों का बहुत बड़ा हुजूम उनके स्वागत के लिए उमड़ गया. लेकिन सबका ध्यान खींचा धोनी की कार हमर ने. धोनी अपनी हमर कार में केदार जाधव और ऋषभ पंत को घुमाने ले गए. वे कार खुद धोनी ही चला रहे थे.

सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया है.

3-0 की बढ़त बनाने के लिए रांची में खेलेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे रांची में खेलने जा रही है. भारत सीरीज में 2-0 से आगे है और टीम अपना दबदबा बरकरार रखते हुए शुक्रवार को तीसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर पांच मैचों की सीरीज पर 3-0 की विजयी बढ़त बनाने की कोशिश करेगी.

रांची के सबसे पसंदीदा खिलाड़ी एमएस धोनी के लिए 3-0 की बढ़त बेहतरीन तोहफा होगी, जो भारत के लिए अपने घरेलू मैदान पर शायद आखिरी मैच खेलेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×