ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvsSL: ऋषभ पंत ने मारी सबसे तेज टेस्ट फिफ्टी, कपिल देव का रिकॉर्ड टूटा

भारत ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका के खिलाफ अबतक 339 रनों की बढ़त बना ली है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत बनाम श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच जारी टेस्ट मैच सीरीज के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज अर्धशतक लगाते हुए 28 गेंद में 50 रन बनाए. पंत 31 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हो गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका के खिलाफ अबतक 339 रनों की बढ़त बना ली है.

मजबूत स्थिति में है भारत

बता दें भारत ने पहली पारी में 252 रन बनाए थे. इस दौरान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 93 रनों का योगदान दिया था. उनके अलावा ऋषभ पंत ने भी पहली पारी में 39 रन बनाए थे.

जवाब में खेलने उतरी श्रीलंका की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने पूरी तरह पस्त नजर आई. श्रीलंका पहले दिन का खेल खत्म होने तक सिर्फ 86 रन ही बना पाई. इस दौरान श्रीलंका के 6 विकेट भी गिर गए. दूसरे दिन खेलने उतरी श्रीलंका ने 109 तक आते-आते अपने पूरे विकेट गंवा दिए.

भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. वहीं अश्विन, जडेजा, समी और पटेल को एक-एक विकेट मिला. इस तरह भारत को पहली पारी में 143 रन की लीड मिली थी. अब भारत की कुल लीड बढ़कर 339 रनों की हो गई है. फिलहाल श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा दूसरी पारी में भारत की तरफ से क्रीज पर डटे हुए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×