ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंत पर फिर छिड़ी बहस, ऋषि कपूर ने कोहली-रवि शास्त्री से पूछा सवाल

ऋषभ पंत को वर्ल्ड कप की टीम में शामिल न करने पर कई एक्सपर्ट सवाल खड़ा कर चुके हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अभिनेता ऋषि कपूर ने वर्ल्ड कप के लिए जाने वाली भारतीय टीम में ऋषभ पंत को शामिल न किए जाने पर सवाल खड़ा किया है. ऋषभ ने आईपीएल में हैदराबाद के खिलाफ तूफानी पारी खेल कर दिल्ली को जीत दिलाई थी. इस पारी के बाद अब एक बार फिर ऋषभ को वर्ल्ड कप की टीम में शामिल न किए जाने के मुद्दे पर चर्चा शुरू हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऋषि कपूर ने ट्वीट कर टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री से सवाल किया- “ऋषभ वर्ल्ड कप की टीम में क्यों नहीं हैं?”

इंग्लैंड क्रिकेट टीम केे पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी ट्वीट कर उम्मीद जताई कि भारत अभी भी टीम में बदलाव कर पंत को शामिल करेगा.

बुधवार को हुए एलिमिनेटर मैच में दिल्ली ने हैदराबाद को 2 विकेट से हरा दिया. इस मैच में दिल्ली की जीत के हीरो बने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत. पंत ने सिर्फ 21 बॉल पर 5 छक्के जड़ दिए और 49 रन बनाकर आउट हुए.

ऋषभ की इस पारी की दिग्गजों समेत फैंस ने भी जमकर तारीफ की और एक बार फिर ऋषभ को वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल करने की मांग की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं, मैच खत्म न कर पाने की काबिलियत के कारण पंत को लगातार आलोचना का भी शिकार होना पड़ा है. बुधवार के मैच के बाद भी यही हुआ. हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स में ऋषभ पंत के साथी पृथ्वी शॉ ने पंत की तारीफ करते हुए उन्हें युवा खिलाड़ियों में से सबसे अच्छा फिनिशर बताया.

“पंत ने बेहतरीन खेल दिखाया. मैं ये कह चुका हूं कि युवा खिलाड़ियों में से सबसे अच्छे फिनिशर पंत ही हैं. वो हमेशा मैच को हमारे लिए खोल देते हैं. दुर्भाग्य से वो इस मैच को फिनिश नहीं कर पाए”
पृथ्वी शॉ, दिल्ली कैपिटल्स

बीसीसीआई की चयन समिति ने ऋषभ पंत समेत 5 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए स्टैंड -बाई पर रखा है. इंग्लैंड जाने वाली टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों में से फिलहाल केदार जाधव घायल हैं. जाधव को आईपीएल में पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान चोट लग गई थी, जिसके कारण वो बाकी मैचों से बाहर हो गए. जाधव के फिट न होने की स्थिति में इन 5 खिलाड़ियों में से किसी एक को चुना जा सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×