दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) दौरे से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सफेद गेंद की क्रिकेट का कप्तान बना दिया है. इसी के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) का ODI और T20 में कप्तानी का दौर खत्म हो गया.
इसके अलावा रोहित शर्मा टेस्ट में भी उपकप्तान बनाए गए हैं. इससे पहले टेस्ट में अजिंक्य रहाणे उप कप्तान थे, लेकिन उनकी फॉर्म को लेकर कई तरह की चिंताएं सामने आ रही थी जिसके बाद बीसीसीआई ने ये फैसला लिया.
रोहित को ODI कप्तान बनाए जाने के बाद कई क्रिकेटरों और IPL फ्रैंचाइजीस ने उन्हें ट्विटर पर बधाई दी है. आइए देखते हैं कुछ प्रतिक्रियाएं..
माइकल वॉघन
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉघन ने सीमित ओवरों की कप्तानी रोहित शर्मा को देने के बीसीसीआई के फैसले की सराहना की. उन्होंने लिखा कि "बहुत अच्छा फैसला"
ICC ने बताया नए युग की शुरुआत
ICC ने सीमित ओवरों के प्रारूप में रोहित को कप्तान नियुक्त करने के BCCI के फैसले की सराहना की और इसे "एक नए युग की शुरुआत" कहा और लिखा:
"विराट कोहली - रोहित शर्मा. भारत के पुरुषों के सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिए एक नए युग की शुरुआत"
हर्षा बोघले
क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्विटर पर समझाया कि कैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ देश में खेल को आगे ले जाएंगे. उन्होंने लिखा,
"विराट कोहली कितने भी महान खिलाड़ी हों, यह उनके पास पहुंचने का समय है. यह अपरिहार्य है कि उन्हें नुकसान की भावना होगी. दो कप्तानों के साथ यह हमेशा मुश्किल होता है जब दोनों सभी प्रारूप खेल रहे हों और यह महत्वपूर्ण है द्रविड़, कोहली और रोहित सहज हैं और एक समान दृष्टि रखते हैं"
IPL टीमों ने दी बधाई
मुंबई इंडियंस
सन राइजर्स हैदराबाद
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
विराट कोहली का ODI कप्तानी रिकॉर्ड
विराट कोहली ने भारतीय टीम की ODI में 95 मैचों में कप्तानी की है. इस दौरान उन्होंने 65 मैचों में जीत हासिल की और 2 मैच बेनतीजा रही है. बतौर कप्तान विराट कोहली का जीत % 70.53 है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)