ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिक्सर किंग रोहित का एक और कमाल, 400 छक्के जड़ने वाले पहले भारतीय

रोहित शर्मा के नाम अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड भी है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय टीम के उप-कप्तान और अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने खाते में एक और उपलब्धि जोड़ ली है. रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 छक्के पूरे कर लिए हैं. रोहित ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों में उनसे आगे सिर्फ क्रिस गेल और शाहिद अफरीदी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहित ने मुंबई के अपने होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में अपना 400वां छक्का जड़ा. ये रोहित के अंतरराष्ट्रीय करियर (टेस्ट, वनडे और T20I) की 360वीं पारी है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट मिलाकर सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल के नाम है. गेल ने 530 पारियों में 534 छक्के जड़े हैं. वहीं दूसरे नंबर पर पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी हैं, जिन्होंने 508 पारियों में 476 छक्के लगाए.

टी20 सीरीज के निर्णायक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरे रोहित ने तीसरे ओवर में पोलार्ड की पहली ही गेंद को बाउंड्री के पार भेजकर ये रिकॉर्ड बनाया.

रोहित अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित ने अब तक 116 छक्के जड़े हैं. वहीं वनडे क्रिकेट में रोहित ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 232 छक्के जड़े हैं. वनडे में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में रोहित चौथे नंबर पर हैं.

वहीं अपने सिर्फ 32 टेस्ट मैच के करियर में भी रोहित ने छक्कों का दम दिखाया है. रोहित टेस्ट क्रिकेट में अब तक 52 छक्के जड़ चुके हैं और भारतीय बल्लेबाजों की सूची में पांचवे नंबर पर हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×