ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन फैन को जा लगी रोहित की गेंद,बदले में मिली ऑटोग्राफ वाली कैप

रोहित ने जड़ा था छक्का, इंडियन फैन मीना को जाकर लगी थी गेंद

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वर्ल्ड कप 2019 में कई रिकॉर्ड बन रहे हैं और कई टूट भी रहे हैं. भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने भी बांग्लादेश के साथ हुए मुकाबले में शतक जड़कर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया. लेकिन जब वो अपने शतक के लिए चौकों और छक्कों की झड़ी लगा रहे थे, तभी कुछ ऐसा हुआ जिसकी काफी चर्चा हो रही है. उनके छक्का मारने के दौरान गेंद जाकर एक भारतीय फैन मीना को लगी. लेकिन रोहित ने मैच खत्म होने के बाद कुछ ऐसा किया जिसकी खूब चर्चा हो रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रोहित शर्मा ने मैच के बाद जिस लड़की मीना को गेंद लगी थी, उसे अपने पास बुलाया और एक ऑटोग्राफ वाली कैप उन्हें गिफ्ट की. रोहित के ऐसा करने पर लड़की काफी खुश हुई. इस दौरान रोहित इंडियन टीम की फैन मीना को कैच पकड़ने का तरीका बताते भी नजर आए
रोहित ने जड़ा था छक्का, इंडियन फैन मीना को जाकर लगी थी गेंद
इंडियन फैन मीना को कैप गिफ्ट करते रोहित शर्मा
(फोटो:ANI)

87 साल की फैन से भी मिले रोहित

रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम की 87 साल की फैन से भी मुलाकात की. दरअसल भारत-बांग्लादेश के मैच में एक 87 साल बूढी दादी को टीम इंडिया के लिए चीयर करते देखा गया. कैमरे में कैद दादी लगातार जोशीले अंदाज में टीम इंडिया के लिए चीयर कर रही थीं. जिसके बाद इस बुजुर्ग फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल होने लगा. गालों पर भारत का झंडा बनाकर मैच देखने आई इस फैन का क्रिकेट वर्ल्ड कप की वेबसाइट पर इंटरव्यू भी किया गया. इसके बाद उन्हें टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली और शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा से भी मिलने का मौका मिला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत के सलामी बल्लेबाज और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ जोरदार शुरुआत की. उन्होंने शानदार 104 रन की पारी खेली. रोहित ने अपनी इस पारी में 7 चौके और 5 छक्के जड़े. इसके साथ ही वो पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए जिसने वर्ल्ड कप में सबसे तेज पांच शतक बनाए हैं. रोहित ने केएल राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 176 रनों की साझेदारी की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×