BCCI ने ऐलान किया कि आगामी साउथ अफ्रीका (India tour of South Africa) दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम का हिस्सा नहीं होंगे. चोट के चलते उन्हें टेस्ट सीरीज से बाहर किया गया है. रोहित पिछले हफ्ते ही भारत के ODI कप्तान के रूप में नामित हुए थे.
रोहित को लेफ्ट हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई
बीसीसीआई ने ट्वीट करके जानकारी दी कि रोहित शर्मा कल मुंबई में ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल हो गए थे. रोहित को लेफ्ट हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है. बीसीसीआई ने बताया कि वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीनों ही टेस्ट मैच में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. रोहित न सिर्फ बल्लेबाज के रूप में भारतीय टीम की जिम्मेदारी संभालने वाले थे बल्कि उन्हें इसी दौरे के साथ भारत की टेस्ट टीम की उपकप्तानी भी संभालनी थी.
रोहित की जगह प्रियांश पांचाल होंगे टेस्ट टीम का हिस्सा
बीसीसीआई ने पिछले हफ्ते ही टेस्ट स्क्वाड के ऐलान के साथ रोहित शर्मा को भारतीय टेस्ट टीम का उप कप्तान बनाया था. इसके साथ ही रोहित वनडे में भी भारतीय टीम के कप्तान बनाए गए, जिसके बाद से ही वह काफी चर्चा में हैं. विराट कोहली को अचानक ओडीआई कप्तानी से हटाए जाने के बाद बीसीसीआई को कई आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा.
रोहित के चोटिल होकर बाहर होने के बाद प्रियांक पांचाल को उनकी जगह टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया गया है.
इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ भी रोहित टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं थे. उन्हें बायो बबल थकान के चलते आराम दिया गया था.
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम को तीन टेस्ट और तीन ओडीआई मैच खेलने हैं. ओडीआई मैच में रोहित शर्मा भारतीय टीम का हिस्सा होंगे या नहीं इस पर तस्वीर अभी साफ नहीं है. भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 26 दिसंबर को पहले टेस्ट मैच के साथ शुरू होगा जबकि भारतीय टीम 16 दिसंबर को ही दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)