ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेमीफाइनल में हार से भारत ही नहीं, रोहित के भी 3 सपने रह गए अधूरे

कौन से हैं रोहित शर्मा के अधूरे सपने?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन से मात दे दी. इसी के साथ भारत वर्ल्ड कप से बाहर हो गया. सेमीफाइनल में हार से भारत का न सिर्फ वर्ल्ड कप फाइनल में खेलने और जीतने का सपना अधूरा रह गया, बल्कि रोहित शर्मा के भी तीन बड़े सपने अधूरे रह गए.

इस बार वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा इतनी मेहनत से 3 बड़े सपने तक पहुंचे थे, लेकिन ये अधूरे रह गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सपने जो अधूरे रह गए!

इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने कई नए रिकॉर्ड अपने नाम किए, लेकिन फिर भी कुछ रिकॉर्ड से चूक गए. 10 जुलाई को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में रोहित सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए. अगर रोहित इस मैच में भी पिछले मैचों की तरह खेल लेते, तो नए रिकॉर्ड टूटना तय था. आइए आपको बताते हैं, रोहित शर्मा कौन से तीन रिकॉर्ड बनाने से चूक गए.

1000 रन पूरे नहीं कर पाए रोहित

वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरा करने से रोहित शर्मा सिर्फ 23 रन दूर थे. लेकिन सेमीफाइनल में वो सिर्फ 1 रन ही बना सके.

रोहित इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के 21वें और भारत के चौथे बल्लेबाज होते. सचिन तेंदुलकर के अलावा भारत की तरफ से विराट कोहली (1028 रन) और सौरव गांगुली (1006 रन) ने वर्ल्ड कप में अब तक 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं.

अगर भारत सेमीफाइनल में जीत भी जाता, तो रोहित के पास फाइनल में अपना ये रिकॉर्ड पूरा करने का मौका होता, लेकिन अब ये रिकॉर्ड अगले वर्ल्ड कप में ही पूरा कर पाएंगे.

एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन

एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है.

सचिन ने 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे. रोहित इस रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 27 रन दूर थे, लेकिन ये भी अधूरा रह गया. इस वर्ल्ड कप में रोहित ने 9 मैचों में 648 रन बनाए. हालांकि ये स्कोर फिलहाल इस टूर्नामेंट का सर्वाधिक स्कोर है.

तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका में 2003 वर्ल्ड कप में 11 मैचों में 61.18 की औसत से 673 रन बनाए थे. अब रोहित शर्मा ने 9 मैचों में 81 एवरेज से 648 रन बनाए हैं.

0

एक और रिकॉर्ड जो बस रह गया

रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 में पांच शतक और अपने वर्ल्ड कप करियर में अब तक छह शतक लगा चुके हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी लीग मैच में सैकड़ा जड़कर पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा के 2015 में बनाए गए एक टूर्नामेंट से सबसे ज्यादा चार शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. लेकिन शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड को तोड़ने से रह गए.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने पूरे वर्ल्ड कप में कुल छह शतक लगाए हैं. इतने ही शतक लगाकर रोहित शर्मा ने उनकी बराबरी कर ली है. लेकिन उनसे आगे नहीं निकल पाए. अब रोहित का ये सपना अगले वर्ल्ड कप में ही पूरा हो सकेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×