ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूजीलैंड के रॉस टेलर ने पूरे किए 100 टेस्ट, हासिल की खास उपलब्धि

रॉस टेलर ने 2006 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 मैच पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही टेलर ने एक खास उपलब्धि भी अपने नाम की है. टेलर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं. टेलर ने शुक्रवार 21 फरवरी को बेसिन रिजर्व मैदान पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ये मकाम हासिल किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टेलर ने हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की सीरीज में अपना 100वां टी20 मैच भी खेला था. वह कीवी टीम के लिए 231 वनडे भी खेल चुके हैं. 35 साल के टेलर ने 2006 में टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था.

टेलर न्यूजीलैंड के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले सिर्फ चौथे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले ब्रैंडन मैक्कलम, स्टीफन फ्लेमिंग और डेनियल विट्टोरी इस पड़ाव को पार कर पाए हैं. न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड विट्टोरी के नाम है. उन्होंने 112 टेस्ट खेले.

टेलर टेस्ट और वनडे में कीवी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. टेस्ट में उनके नाम 7,174 और वनडे में 8,570 रन दर्ज हैं.

अपने देश के लिए खेले 100 टी-20 मैचों में टेलर ने 1,909 रन बनाए हैं और वह पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम और मार्टिन गप्टिल से पीछे हैं.

100 टेस्ट पूरे करने पर टेलर ने कहा,

“मुझे लगता है कि मैं अभी भी इस टीम के लायक हूं. मैं अभी भी फील्डिंग अच्छी कर रहा हूं और रनों का भूखा हूं. मैं इससे खुश हूं.”

तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने के सबसे करीब पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी पहुंचे थे, जिन्होंने अपने करियर में 350 वनडे, 90 टेस्ट और 98 टी20 मैच खेले थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×