कोलकाता में दो हाई स्कोर मैचों के बाद IPL 2022 का कारवां अब अहमदाबाद चला आया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला क्वालिफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स से हो रहा है. आज जो टीम बाजी मारती है उसका सामना रविवार, 29 मई को होने वाले फाइनल में गुजरात टाइटंस से होगा. गुजरात टाइटंस पहली बार आईपीएल खेल रही है.
क्वालिफायर 1 में राजस्थान को गुजरात टाइटंस के खिलाफ सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके साथ गुजरात ने अपने पहले ही सीजन में फाइनल का टिकट कटा लिया. जबकि दूसरी तरफ बैंगलोर ने एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स पर 14 रन से जीत दर्ज की और टीम अपने पहले आईपीएल ट्रॉफी के करीब पहुंच गयी है.
रजत पाटीदार के शानदार पहले आईपीएल शतक और जोश हेजलवुड के महत्वपूर्ण तीन विकेटों ने बैंगलोर के लिए लखनवी नवाबों के सामने जीत को सील कर दिया.
बैंगलोर के पास बल्लेबाजी में पाटीदार, फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली और दिनेश कार्तिक जैसे धाकड़ प्लेयर हैं, वहीं राजस्थान के पास ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे मजबूत गेंदबाजी आक्रमण हैं.
फाइनल में राजस्थान, जॉस बटलर ने जड़ा शतक
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
बटलर का शतक पूरा, जीत के करीब राजस्थान रॉयल्स
जॉस बटलर ने सीजन में ये चौथा शतक लगाया है और उनकी टीम फाइनल में पहुंचने के एकदम करीब है