ADVERTISEMENTREMOVE AD

धोनी की चिंता न करें, वो मौके पर चौका मार देंगे: संदीप पाटिल

महेंद्र सिंह धोनी किसी भी वक्त दिखा सकते हैं करिश्मा: पाटिल

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ICC वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारतीय टीम चुने जाने से पहले मुझसे कई लोगों ने पूछा था कि हमारे लिए इंग्लैंड में सबसे अहम खिलाड़ी कौन होगा. मेरा जवाब था- महेंद्र सिंह धोनी. अब जबकि आधा वर्ल्ड कप हमारे पीछे छूट चुका है, मैं देख रहा हूं कि लोग अभी भी वही सवाल पूछ रहे हैं. ये लोग टूर्नामेंट में धोनी की फॉर्म को लेकर संदेह जता रहे हैं, लेकिन मेरा जवाब अभी भी नहीं बदला है. मेरा मानना है इंतजार करो और देखो क्या होता है.

आखिरकार हम उन धोनी की ही बात कर रहे हैं, जो किसी भी वक्त करिश्मा दिखा सकते हैं. 

लोग मुझसे पूछ सकते हैं कि क्या धोनी मुझे खास पसंद हैं. ऐसे में मेरा जवाब होगा- हां. दरअसल यह मजह खास पसंद नहीं है, मुझे उनकी योग्यता पर काफी भरोसा है. भारत सेमीफाइनल में पहुंचने की कगार पर खड़ा है और धोनी ने अब तक अपनी क्षमता के हिसाब से प्रदर्शन नहीं किया है. उन्होंने 4 पारियों में सिर्फ 90 रन ही बनाए हैं.

हालांकि मैच के अहम मौकों पर कप्तान विराट कोहली और गेंदबाजों को धोनी की बेशकीमती सलाह और उनके द्वारा सही समय पर फील्ड पोजिशन में बदलाव मास्टर स्ट्रोक साबित हुए हैं. इससे वर्ल्ड कप 2019 में सबसे अनुभवी और इंटेलिजेंट खिलाड़ियों में उनकी जगह और मजबूत हुई है.

जब स्टार खिलाड़ी अच्छा नहीं खेल पाता तो भारत के क्रिकेट फैंस ओवररिएक्ट करने की तरफ बढ़ जाते हैं. मगर हम में से जो भी भारत के लिए खेला है, वो धोनी के योगदान को अच्छी तरह से समझता है, भले ही वह अपने बल्ले से रन ना बना रहे हों.

महेंद्र सिंह धोनी किसी भी वक्त दिखा सकते हैं करिश्मा: पाटिल
वर्ल्ड कप 2019 में धोनी ने अब तक अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है. 
(फोटो: AP) 

यहां तक कि सचिन तेंदुलकर ने भी अफगानिस्तान के खिलाफ धोनी और केदार जाधव के प्रदर्शन पर नाखुशी जताई है. मगर यह मत भूलो, उस मैच में पिच बल्लेबाजी के लिए माकूल नहीं थी और भारत काफी जल्दी अपने 4 अहम विकेट गंवा चुका था.

अगर धोनी और जाधव ने परिपक्वता नहीं दिखाई होती तो भारत की टीम 200 से कम रनों पर भी सिमट सकती थी. ऐसे में अफगानिस्तान आसानी से लक्ष्य हासिल कर लेता.

मेरे हिसाब से टीम में धोनी की भूमिका सबसे पहले एक सलाहकार, फिर विकेटकीपर और उसके बाद एक बल्लेबाज की है. 

वह फील्डिंग में बदलाव करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं. जब भी टीम इंडिया दबाव में होती है, तब कप्तान, उपकप्तान और गेंदबाज धोनी के पास जाकर उनसे सलाह लेते हैं. बहुत बार धोनी की सलाह चौंकाने वाले तरीके से टीम के काम आती है.

महेंद्र सिंह धोनी किसी भी वक्त दिखा सकते हैं करिश्मा: पाटिल
धोनी से बात करते जसप्रीत बुमराह
(फोटो: AP) 

धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग में काफी रन बनाए. वर्ल्ड कप से पहले अभ्यास मैच में भी उन्होंने बल्लेबाज के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया. मैं इस बात को लेकर काफी सकारात्मक हूं कि वह इस टूर्नामेंट को अपने अच्छे प्रदर्शन के साथ ही खत्म करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×