ADVERTISEMENTREMOVE AD

आखिरी ओवर के करिश्मे के बाद बोले शार्दुल- ‘पिछले मैच मे मिला सबक’

शार्दुल ठाकुर ने भारत के लिए 20वां ओवर कराया और 7 रन नहीं बनाने दिए

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में खेले गए चौथे टी20 मैच में भारत ने एक बार फिर सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को हरा दिया. शुक्रवार 31 जनवरी को हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे शार्दुल ठाकुर, जिन्होंने 20वें ओवर में न्यूजीलैंड को दो सेट बल्लेबाजों के रहने के बाद भी उसे जरूरी सात रन नहीं बनाने दिए. ठाकुर को इसी कारण मैन ऑफ द मैच चुना गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले सीरीज के तीसरे मैच में भी भारत ने सुपर ओवर में जीत हासिल की थी. ठाकुर ने कहा कि उनकी टीम ने पिछले मैच से सीखा था कि उम्मीद नहीं खोनी चाहिए और यही चौथे मैच में किया.

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लेने के बाद ठाकुर ने कहा,

“मुझे अच्छा लग रहा है. हम इसी तरह के रोचक मुकाबलों के लिए खेलते हैं. पिछले दो मैचों में हम इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकते थे. पिछले मैच से हमने सीखा था कि उम्मीद कभी नहीं खोनी चाहिए. आखिरी ओवर की पहली गेंद पर विकेट मिलने से काफी फायदा हुआ क्योंकि इससे वो नर्वस हो गए.”

ठाकुर ने अहम समय पर बल्ले से भी योगदान दिया और 15 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 20 रन बनाए. भारतीय टीम सिर्फ 88 रन पर अपने 6 विकेट गंवा चुकी थी और ऐसे वक्त में ठाकुर ने मनीष पांडे के साथ मिलकर 43 रन की साझेदारी कर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया.

इस पर ठाकुर ने कहा,

“मैंने बल्ले से अच्छा योगदान दिया जिससे टीम को मदद मिली, लेकिन मुझे और खेलना चाहिए था. उम्मीद है कि अगले मैच में ऐसा कर सकूं.”

शार्दुल ठाकुर ने अपने 4 ओवरों में 33 रन देकर 2 विकेट हासिल किए और मैच को सुपर ओवर में पहुंचाया, जहां पहले जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड को सिर्फ 13 रन पर रोक दिया. इसके बाद केएल राहुल ने पहली 2 गेंदों पर ही 10 रन ठोककर जीत तय कर दी थी. कप्तान कोहली ने बिना कोई गलती किए बचे हुए 4 रन भी बना लिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×