भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि एक टेस्ट सीरीज में दो डे-नाइट टेस्ट मैच खेलना सही नहीं है. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने हाल ही में इच्छा जताई थी कि 2021 में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर आएगी, तो दोनों टीमों के बीच दो डे-नाइट टेस्ट मैचों का आयोजन हो.
लेकिन अब गांगुली का कहना है कि एक सीरीज में दो डे-नाइट टेस्ट मैच कुछ ज्यादा हो जाएगा. हालांकि गांगुली हर टेस्ट सीरीज में एक डे-नाइट टेस्ट की वकालत कर चुके हैं.
गांगुली ने इंडिया टुडे कॉनक्लेव में कहा,
“भारत दो डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगा या नहीं, यह अभी निश्चित नहीं है. चार में से दो (डे-नाइट टेस्ट) गुलाबी गेंद के साथ कुछ ज्यादा ही होगा. हम इसे देखेंगे. मैंने आस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड से इस बारे में अभी तक कुछ भी नहीं सुना है. लेकिन मैंने आज सुबह ही अखबारों में इस बारे में पढ़ा है. आने वाले समय में हम इसका हल निकाल लेंगे.”
जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को वनडे सीरीज के लिए भारत का दौरा करना है और इसी दौरान अध्यक्ष एर्ल एडिंग्स के नेतृत्व में सीए का एक प्रतिनिधिमंडल भारत आएगा और इस बारे में बीसीसीआई अधिकारियों से बात करेगा.
BCCI से बात करेगा CA
एडिंग्स के हवाले से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी हालांकि इस सम्बंध में बातचीत का दौर शुरू नहीं हुआ है लेकिन जनवरी में भारत जाने पर वह इस मसले पर गंभीरता से चर्चा करेंगे.
एडिंग्स ने क्रिकइंफो से कहा,
“उन्होंने (भारत ने) अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेला और उन्होंने इसे आसानी से जीत भी लिया. अब उन्होंने इसके माध्यम से डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने का अनुभव भी हासिल कर लिया है. मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वे इसे खेलने पर विचार करेंगे, लेकिन इन सब बातों पर हम जब जनवरी में मिलेंगे तो विचार करेंगे.”
भारत ने बीते महीने कोलकाता में बांग्लादेश के साथ अपना पहला डे-नाइट का टेस्ट मैच खेला था. इस मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि वह विदेशी दौरों पर डे-नाइट टेस्ट के विचार को लेकर तैयार हैं, लेकिन ऐसे किसी भी टेस्ट से पहले पिंक बॉल से एक अभ्यास मैच जरूर होना चाहिए.
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने हाल ही में कहा था कि वह भारत के साथ अगले साल के अंत तक ब्रिस्बेन में डे-नाइट का टेस्ट खेलने की इच्छा रखते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)