ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेस्टइंडीज सीरीज में साथ कमेंट्री करेंगे विव रिचर्ड्स और गावस्कर

भारतीय टीम 3 अगस्त से 3 सितंबर तक वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्रिकेट की दुनिया के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शुमार सर विवियन रिचर्ड्स और सुनील गावस्कर तीन अगस्त से शुरू हो रहे भारत के वेस्टइंडीज दौरे में कमेंट्री करते नजर आएंगे. इन दोनों को सोमवार 27 जुलाई को कमेंट्री पैनल में शामिल किया गया. गावस्कर इंग्लिश के अलावा हिन्दी में भी कमेंट्री करते नजर आएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीरीज के लिए जो कमेंट्री पैनल चुना गया है उसमें इंग्लैंड के ग्रीम स्वान, मुरली कार्तिक, डैरेन गंगा और इयान बिशप को इंग्लिश पैनल में जगह मिली है जबकि हिन्दी पैनल में आशीष नेहरा, अजय जडेजा, मोहम्मद कैफ, विवेक राजदान के साथ गौरव कपूर और अर्जुन पंडित भी होंगे.

गावस्कर ने कहा,

“वेस्टइंडीज हमेशा मेरे दिल में अहम स्थान रखता है क्योंकि मैंने अपना करियर वहीं से शुरू किया था. मैं वहां के खिलाड़ियों का बेहद सम्मान भी करता हूं. सर विवियन रिचर्ड्स और मैं कई बार एक दूसरे के सामने खेले हैं. इस सीरीज के दौरान अब हम एक एक बार फिर साथ होंगे.”

वहीं वेस्टइंडीज के साथ दो बार वर्ल्ड कप जीतने वाले सर विव रिचर्ड्स ने कहा,

“भारत और वेस्टइंडीज सीरीज हमेशा से रोमांचक होती है और मैं इस बार भी इससे कम की उम्मीद नहीं करता क्योंकि इस समय वेस्टइंडीज की मौजूदा फॉर्म अच्छी है. मुझे उम्मीद है कि वो भारतीय टीम को कड़ी चुनौती दे पाएगी. गावस्कर के साथ बैठकर कमेंट्री करने से हम अपने खेलने वाले दिनों की यादों को ताजा करेंगे.”

भारत विंडीज दौरे पर तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा. इसके अलावा दोनों देश दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेंगे जो आईसीसी टेस्ट विश्व चैम्पियनशिप का हिस्सा होगी.

दौरे का पहला मैच 3 अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा में होने वाला टी-20 होगा. टीम इंडिया फ्लोरिडा में पहले 2 टी-20 मैच खेलेगी, जबकि दौरे के बाकी सारे मैच कैरेबियन ग्राउंड्स में खेले जाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×