आईपीएल- 12 के दूसरे क्वालीफायर में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही चेन्नई ने आठवीं बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई. वहीं दिल्ली का पहली बार फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया.
चेन्नई की इस जीत में सुरेश रैना कुछ खास योगदान नहीं दे सके, लेकिन उन्होंने मैदान में जो किया उसकी फैंस ने जमकर तारीफ की.
दिल्ली की पारी के 13वें ओवर तक सिर्फ 80 रन ही बना पाई थी और टीम के 5 विकेट गिर गए थे. उस दौरान क्रीज पर ऋषभ पंत मौजूद थे.
इसी बीच ऋषभ के जूतों के लेस खुल गए. ऐसे में वहां पर मौजूद चेन्नई के उप-कप्तान सुरेश रैना पहुंचे और उन्होंने बिना किसी परेशानी के पंत के लेस बांध दिए.
मैच के दौरान सुरेश रैना की इस खेल भावना की फैंस ने भी जमकर तारीफ की.
सुरेश रैना और ऋषभ पंत को अक्सर साथ देखा गया है. दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग भी दिखती रही है. 2017 में जब रैना गुजरात लायन्स के कप्तान थे, तो उस सीजन में रैना की टीम का सामना तब की दिल्ली डेयरडेविल्स से हुआ था. उस मैच में रैना की टीम ने 208 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली ने 18वें ओवर में ही मैच जीत लिया था.
ऋषभ पंत ने उस मैच में 97 रन बनाए थे और दिल्ली को जीत दिलाई थी. सेंचुरी से 3 रन पहले ही आउट होने के बाद निराश पंत के पास सबसे पहले सुरेश रैना ही पहुंचे थे. उन्होंने पंत की तारीफ की और उन्हें दिलासा भी दिया.
बहरहाल, दूसरे क्वालीफायर में एक बार फिर चेन्नई के खिलाफ दिल्ली की बैटिंग कुछ खास नहीं कर पाई. खासतौर पर चेन्नई के स्पिनरों के सामने दिल्ली के बल्लेबाज मजबूर दिखाई दिए. हालांकि, ऋषभ पंत काफी देर तक टिके रहे और दिल्ली की पारी को बढाया. दिल्ली के लिए ऋषभ ने सबसे ज्यादा 38 रन (25 गेंद) बनाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)