ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs NED: सिडनी में मैच से पहले बारिश की संभावना, टॉस में हो सकती है देरी

T20 World Cup: IND vs NED के मैच में अगर बारिश के कारण मैच नहीं हो पाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक बांटे जाएंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में गुरुवार, 27 अक्चूबर को भारत और नीदरलैंड (IND vs NED) के बीच सिडनी के मैदान पर मैच खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप में अब तक हुए सभी मैचों की तरह इस मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है. इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में खेले गए मैच में भी बारिश की संभावना जताई जा रही थी. लेकिन मैच के दौरान बारिश नहीं हुई और मैच आसानी से पूरा हो गया.

अपने पहले मैच में पाकिस्तान को चार विकेट से हराने के बाद भारतीय टीम दूसरे मैच में नीदरलैंड के खिलाफ आराम से जीत दर्ज कर दो अंक हासिल करना चाहेगी, लेकिन अगर बारिश ने खलल आली तो टीम इंडिया को एक अंक से ही संतोष करना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैच से पहले बारिश की संभावना

सिडनी में मैच से पहले बारिश हो सकती है. ऑस्ट्रेलियाई सरकार के ब्यूरो ऑफ मेट्रोलॉजी के मुताबिक सिडनी में दोपहर और शाम में मैच से पहले 40% बारिश की संभावना हैं. वहीं, इस दौरान 15-20 km प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.

T20 World Cup: IND vs NED के मैच में अगर बारिश के कारण मैच नहीं हो पाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक बांटे जाएंगे.

सिडनी के मौसम की भविष्यवाणी

क्विंट हिंदी (स्क्रीनशॉट)

ऐसे में मैच में टॉस में देरी हो सकती है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि मैच का परिणाम निकलेगा.

एक-एक अंक से संतोष करना पड़ सकता है

अगर मौसम वैज्ञानिकों की बात गलत साबित होती है और मैच के दौरान भी बारिश होती रहती है तो ऐसे में दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि लीग मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है.

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड को सहला पड़ा नुकसान

टी20 विश्व कप 2022 में बारिश अब तक कई टीमों का खेल बिगाड़ चुकी है. सोमवार को साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया मैच बारिश से प्रभावित रहा. मैच में एक समय साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए चार ओवर में 13 रन चाहिए थे, लेकिन बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा और दोनों टीमों को एक-एक अंक बांट दिए गए गए.

वहीं, आयरलैंड और इंग्लैंड के मुकाबले में इंग्लैंड की टीम मैच जीतती हुई दिख रही थी, लेकिन आखिर में बारिश की वजह से आयरलैंड की टीम ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 रनों से मुकाबला जीत लिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×