ADVERTISEMENTREMOVE AD

टी 20 वर्ल्ड कप: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड

बाबर आजम ने टी20 में कप्तान के तौर पर सबसे तेज 1,000 रन पूरे करने वाले कप्तान विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस समय अपनी लाइफ के सबसे अच्छे दौर से गुजर रहे हैं. टी 20 वर्ल्ड कप में अभी तक उन्होंने शानदान प्रदर्शन किया है.

दुबई में 29 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में बाबर आजम ने एक और रिकॉर्ड को अपने नाम किया. उन्होंने इस मैच में 45 गेंदों पर 51 रन बनाए और पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया.

जीत के हीरो रहे आसिफ अली ने 7 गेंदों में 25 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सबसे तेज 1,000 रन पूरे करने में तोड़ा विराट का रिकॉर्ड

इस मैच के दौरान, बाबर ने अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में कप्तान के तौर पर सबसे तेज 1,000 रन पूरे करने वाले कप्तान विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

बाबर ने यह मुकाम महज 26 पारियों में पाया है वहीं, भारतीय कप्तान को एक हजार रन तक पहुंचने में 30 पारियां लगी थी.

इस बीच, दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस (31), ऑस्ट्रेलियाई एरोन फिंच (32) और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (36) टॉप फाइव में मौजूद हैं.

इसके साथ ही पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में जीत की हैट्रिक लगाई है. वह अपने ग्रुप में टॉप पर बरकरार है.

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×