ADVERTISEMENTREMOVE AD

T20 WC: न्यूजीलैंड पर ENG की जीत, पस्त श्रीलंका सेमीफाइनल में ऐसे पहुंच सकता है

T-20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया क्या अफगानिस्तान पर जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा?

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

T-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 स्टेज के अपने चौथे मैच में न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रनों से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए. 180 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड निर्धारित 20 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी और मैच हार गई. न्यूजीलैंड पर इंग्लैंड की जीत ने ग्रुप-1 में सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस को चतुष्कोणीय बना दिया है. अब न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया, इन तीनों के बीच सेमीफाइनल में पहुंचने की होड़ लग गई है. आइए T-20 वर्ल्डकप के प्वाइंट टेबल से समझते हैं कि कौन किस स्थान पर है और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए तीनों टीमों के बीच मुकाबला कैसे चतुष्कोणीय बन गया है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ग्रुप-1 में अभी किसकी क्या स्थिति?

T-20 वर्ल्ड के प्वाइंट टेबल की बात करे तो हार के बाद भी न्यूजीलैंड ग्रुप-1 में टॉप पर बरकार है, क्योंकि रन रेट के हिसाब से वो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों से ऊपर है. फिलहाल, प्वाइंट टेबल पर 5 अंक और +2.233 रन रेट के हिसाब से न्यूजीलैंड टॉप पर है. दूसरे स्थान पर इंग्लैंड है. इग्लैंड 5 अंक और +0.547 रन रेट के हिसाब से दूसरे पर पहुंच गई है. तीसरे पर ऑस्ट्रेलिया है. ऑस्ट्रेलिया 5 अंक और -0.304 रन रेट के हिसाब से तीसरे स्थान पर है.

T-20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया क्या अफगानिस्तान पर जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा?

ग्रुप-1 में अभी किसकी क्या स्थिति?

फोटोः क्विंट

सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगा न्यूजीलैंड?

दरअसल, ग्रुप-1 में 6 टीमें शामिल हैं. न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, आयरलैंड और अफगानिस्तान. इन सभी छह टीमों ने अपने 4-4 मैच खेल लिए हैं. अब इनको अपना 1-1 मैच और खेलना है. इस हिसाब से जिस भी टीम को 7 अंक हासिल हो गए और उसका रन रेट सबसे ज्यादा रहा तो वो सबसे पहले ग्रुप-1 से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.

सेमीफाइन में सबसे पहले जगह बनाने के लिए न्यूजीलैंड कोशिश करेगी. क्योंकि, 4 नवंबर को उसका आयरलैंड के साथ मैच है. अगर न्यूजीलैंड जीत जाता है और रन रेट सबसे ज्यादा रहता है तो ग्रुप- 1 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम हो जाएगी. अगर हार जाती है तो फिर उसका सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा. ये तभी संभव होगा जब, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड अपने-अपने मैच हार जाएं और रन रेट न्यूजीलैंड से कम रहे तभी न्यूजीलैंड पहुंच पाएगा.

ऑस्ट्रेलिया क्या अफगानिस्तान पर जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा?

वहीं, ग्रुप-1 से सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया भी जोर लगाएगा. 4 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया का अफगानिस्तान के साथ मैच है. अगर ऑस्ट्रेलिया मैच जीत जाता है और रन रेट न्यूजीलैंड से ऊपर रहता है तो फिर वो सेमीफाइन में क्वालीफाई कर लेगा. लेकिन, मैच हार गया तो फिर उसका सफर यहीं से खत्म हो जाएगा.

इंग्लैंड, न्यूजीलैंड से जीत तो गया, लेकिन क्या सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा?

तीसरा मौका इंग्लैंड और श्रीलंका के लिए है. इन दोनों टीमों के बीच 5 नवंबर को मैच है. अगर इस मैच में इंग्लैंड जीत जाता है और उसका रन रेट ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से अधिक रहता है तो सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लेगा. लेकिन, अगर हार गया तो उसकी राह मुश्किल हो जाएगी. क्योंकि, अगर हारने के बाद भी उसे सेमीफाइन में पहुंचना है तो न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों को हारना होगा और रन रेट भी कम रहना होगा.

सेमीफाइनल में पहुचने के लिए श्रीलंका के पास भी मौका?

चौथा मौका श्रीलंका के पास भी है. अगर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया अपने-अपने मैच हार जाते हैं. और वो 5 नवंबर को इंग्लैंड के साथ होने वाले मैच में जीत दर्ज कर लेता है तो वह ग्रुप-1 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी. और दूसरी टीम ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, आयरलैंड और इंग्लैंड में से जिस टीम का रन रेट ज्यादा रहेगा वो दूसरा क्वालीफायर होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×