ADVERTISEMENTREMOVE AD

T20 World Cup 2021: फाइनल कोई भी जीते, बनेगा रिकॉर्ड...तीनों टीमों के पास मौका

न्यूजीलैंड की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है, ऑस्ट्रेलिया ने भी कभी टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के सेमीफाइनल (Semi Final) में इंग्लैंड (England) को हराकर पहली बार न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने फाइनल (World cup Final) में जगह बनाई है. पिछले कुछ सालों में शानदार क्रिकेट खेलने वाली इस टीम ने इंग्लैंड की मजबूत टीम को अप्रत्याशित हार दी, क्योंकि एक वक्त लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम मैच जीत जाएगी. लेकिन जिमी नीशम और मिशेल की पारी ने उनसे ये जीत छीन ली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइन में भिंड़ेंगे और उनमें से जो जीतेगा वो फाइनल ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड से लड़ेगा. इस बार फाइनल कोई भी जीते वो रिकॉर्ड ही होगा, क्योंकि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने आज तक टी20 विश्व कप नहीं जीता है और अगर पाकिस्तान जीता तो वो वेस्ट इंडीज टीम के बाद पहली ऐसी टीम होगी जो दूसरी बार वर्ल्ड कप जीतेगी.

न्यूजीलैंड के लिए इतिहास रचने का सुनहरा मौका

पिछले कुछ सालों में न्यूजीलैंड की टीम ने अपने क्रिकेट से पूरी दुनिया के क्रिकेट दीवानों का दिल जीता है. उनकी टीम ने शानदार खेल दिखाया है. पहले उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला, उसके बाद टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीता. अब उनके पास एक और रिकॉर्ड बनाने का मौका है, क्योंकि एक रिकॉर्ड वो फाइनल में एंट्री करते ही बना चुके हैं.

न्यूजीलैंड के लिए ये सुनहरा मौका इसलिए है क्योंकि जिस टीम से उन्हें खतरा था, वो इंग्लैंड अब बाहर हो चुकी है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया या पाकिस्तान से 14 नवंबर को फाइनल में भिड़ना होगा और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्ट्रेलिया ने भी कभी नहीं जीता टी20 वर्ल्ड कप

एक वक्त में विश्व क्रिकेट पर राज करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम 2007 में शुरू हुए टी20 वर्ल्ड कप को कभी नहीं जीत पाई है. हालांकि 2010 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने फाइनल में जगह जरूर बनाई थी, लेकिन उसे इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा. इस बार उनके पास भी मौका है कि वो अपने इस सूखे को खत्म करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सबसे अप्रत्याशित टीम के पास सबसे बड़ा मौका

इस टूर्नामेंट में डार्क होर्स साबित हुई पाकिस्तानी टीम को किसी से कम उम्मीदें नहीं हैं. जिस तरह से इस वर्ल्ड कप में उन्होंने खेल दिखाया है, उससे किसी भी टीम को खतरा है. अभी तक वो इस वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारे हैं. उन्होंने लीग मैच में फाइनल में पहुंचने वाली न्यूजीलैंड को हराया है. पाकिस्तानी टीम ने ऐसा खेल दिखाया जिसकी उम्मीद उनसे कोई नहीं कर रहा था. अब उनके पास इतिहास रचने का मौका है कि वो दूसरी बार ये ट्रॉफी अपने नाम करें. इससे पहले केवल वेस्ट इंडीज ही टी20 वर्ल्ड कप दो बार जीत पाई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×