टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में इंग्लैंड ने इंडिया (Team India) को हरा दिया है. इंग्लैंड ने 4 ओवर शेष रहते ही भारत को 10 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ भारतीट टीम का वर्ल्ड कप का ख्वाब टूट चुका है. भारत और इंग्लैंड के बीच हुए इस सेमीफाइनल में इंग्लैंड को इंडिया ने 169 का टारगेट दिया था. इंग्लैंड की टीम 10 के रनरेट से लक्ष्य का पीछा कर रहे थे. आइए जानते हैं कि इंडिया की इस हार के क्या कारण रहे.
1.केएल राहुल फिर से फेल
इंडिया के खेलते वक्त दूसरे ही ओवर में केएल राहुल आउट हो गए थे. ये भारत का ये पहला विकेट गिरा था. इसी के बाद से भारत पर दबाव बढ़ना शुरू हो गया था. इसके अलावा पावर प्ले में भारत की ओर से धीमी बल्लेबाजी हुई.
2.रोहित शर्मा आक्रामक नजर नहीं आए
रोहित शर्मा ओपनिंग के बाद से ही अपने रंग में नहीं दिखे. खेल के दौरान रोहित शर्मा को देखा गया कि वो काफी बच-बचकर खेल रहे थे. रोहित शर्मा 9वें ओवर में ही 27 रन बनाकर आउट हो गए. अगर सही तरह से कहा जाए तो इस वक्त भारत को रोहित शर्मा की शख्त जरूरत थी लेकिन वो अपने रंग में खेल नहीं सके.
3.सूर्य कुमार यादव ने निराश किया
इंग्लैंड की ओर से काफी अच्छी गेंदबाजी हुई. आदिल रशीद ने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन दिया. आदिल के आखिरी ओवर में सूर्या ने आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश करते हुए आउट हो गए. सूर्य कुमार यादव के अच्छी बैटिंग न कर पाने की वजह से भारत पर इसका बुरा असर पड़ा.
4.भारत के तेज गेंदबाज फेल
इंग्लैंड टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी की गई, जबकि भारत के वो गेंदबाज अपना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके, जिनपर उम्मीद की जा रही थी. भारत के तेज गेंदबाज माने जाने वाले भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या उस तरह से गेंदबाजी नहीं कर पाए जिसके लिए वो जाने जाते हैं.
इन तीन गेंदबाजों के अलावा भी भारत का कोई भी गेंदबाज अच्छा नहीं कर सका.
भुवनेश्वर कुमार: 2 ओवर में 25 रन दिए
अर्शदीप सिंह: 2 ओवर में 15 रन दिए
अक्षर पटेल: 4 ओवर में 30 रन दिए
मोहम्मद शमी: 3 ओवर में 39 रन दिए
रविचंद्रन अश्विन: 2 ओवर में 27 रन दिए
हार्दिक पंड्या: 3 ओवर में 34 रन दिए
इस सेमी फाइनल मैच में यह भी देखा गया कि पूरे खेल के दौरान इंग्लैंड की टीम ही हावी दिखी. भारत बल्लेबाजी के दौरान भी प्रेशर में नजर आया और गेंदबाजी में भी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)