ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिखर के बिना भी टीम इंडिया जीत सकती है वर्ल्ड कप 2019: माइकल हसी

हसी ने 2005 से 2013 के बीच 79 टेस्ट खेले 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज माइकल हसी का मानना है कि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर होने के बावजूद भारत के खिताब जीतने के अभियान को झटका नहीं लगेगा क्योंकि उसके पास अब भी कई प्रतिभावान खिलाड़ी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हसी ने एक टीवी कार्यक्रम में कहा-

मैं मानता हूं कि यह भारत के लिए बड़ा झटका है लेकिन मैं यह नहीं मानता कि धवन के जाने से भारत के विश्व कप खिताब जीतने के अभियान को झटका लगा है. इस टीम में अभी भी इतनी प्रतिभा है कि वे खिताब तक पहुंच सकते हैं.
माइकल हसी, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर

चोटिल धवन हो चुके हैं बाहर

धवन अंगूठे में चोट के कारण वर्ल्ड कप के बाकी के मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. धवन को हाथ के अंगूठे में चोट लगी है. वह जुलाई के मध्य तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे.

धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में अंगूठे में चोट लगी थी और इसी कारण वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे. उनके स्थान पर लोकेश राहुल ने सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा उठाया था. धवन ने पांच जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में शतक जमाया था.

वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद धवन ने बहुत भावुक मन से अपने प्रशंसकों का शुक्रिया करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है.

वीडियो में शिखर धवन ने कहा, "मैं ये वीडियो बनाकर आप सभी को शुक्रिया कहना चाहता हूं, उस प्यार और शुभकामनाओं के लिए जो आपने भेजी हैं."

धवन ने कहा-

मेरा अंगूठा जल्दी ठीक नहीं हो पाएगा. मैं वर्ल्ड कप खेलना चाहता था और अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता था. अब समय आ गया है कि मुझे वापस जाना होगा, ताकि इस चोट से उबर सकूं और अगले सेलेक्शन के लिए खुद को तैयार कर सकूं.
शिखर धवन, भारतीय बल्लेबाज

धवन को जब चोट लगी थी उसके कुछ ही दिन बाद युवा-विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड पहुंच गए थे और पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए मैच से पहले ही टीम के साथ जुड़ गए थे.

(इनपुट- IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×