ADVERTISEMENTREMOVE AD

धोनी संन्यास लें-ऐसा टीम इंडिया भी नहीं चाहती

धोनी की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत वनडे और टी-20 में टीम के विकेटकीपर रहेंगे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के संन्यास को लेकर कयास लगातार जारी हैं. धोनी के अगले दो महीने तक क्रिकेट से ब्रेक लेने के फैसले और वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम के चयन के बाद भी ये अटकलें जारी हैं.

हालांकि अब सामने आया है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट भी नहीं चाहता कि धोनी अभी संन्यास लें. धोनी के ब्रेक लेने के फैसले के बाद ऋषभ पंत को तीनों फॉर्मेट के लिए विकेटकीपिंग के लिए चुना गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले करीब एक साल के अंदर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत धोनी के उत्तराधिकारी के रूप मे सबसे तेजी से उभरे हैं. उसका सबसे बड़ा कारण उनकी विकेटकीपिंग नही बल्कि उनकी बल्लेबाजी है.

खासतौर पर इंग्लैंड दौरे में टेस्ट सीरीज के दौरान दिनेश कार्तिक के असफल होने के बाद पंत को मौका मिला और अपने तीसरे ही मैच में शतक जड़ दिया. इसके बाद पंत ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी कीपर के तौर पर पहली पसंद थे और वहां भी उन्होंने शतक जड़ा.

इसके चलते ही अब धोनी की गैर हाजिरी में छोटे फॉर्मेट में भी पंत बाकी विकेटकीपरों को पीछे छोड़ कर सबसे आगे निकल गए हैं और तीनों वेस्टइंडीज दौरे के लिए तीनों फॉर्मेट में चुने गए.

धोनी की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत वनडे और टी-20 में टीम के विकेटकीपर रहेंगे
टीम मैनेजमेंट चाहता है कि धोनी के मार्गदर्शन में ऋषभ पंत आगे बढ़ते रहें
(फोटोः AP)

इस बीच समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक टीम मैनेजमेंट भी नहीं चाहता कि धोनी अभी संन्यास लें, क्योंकि किसी भी स्थिति में उनकी कमी को पूरा करना आसान नहीं होगा. सूत्रों का कहना है कि पंत को टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर टीम में चुना गया है.

टीम सूत्रों के मुताबिक,

“जब टीम प्रबंधन टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यानमें रखकर पंत को बेहतर बना रहे हैं तो वे चाहते हैं कि धोनी एक मेंटर के रूप में रहें और जब भी टीम को उनकी जरूरत पड़े तो वह मौजूद रहें.”

टीम प्रबंधन का मानना है कि धोनी अगर संन्यास ले लेते हैं और पंत चोटिल हो जाते हैं तो फिर वर्ल्ड कप के लिहाज से एक खालीपन आ जाएगा, जिसे भर पाना मुश्किल हो जाएगा.

“अगर पंत चोटिल होते हैं तो कौन है जो उनका विकल्प होगा. सच कहूं तो दूसरी तरफ हमारे पास जितने भी नाम हैं, उनमें से कोई भी धोनी का मुकाबला करने के लायक नहीं है. हां, इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है कि पंत टीम का भविष्य हैं और उन्हें सभी फॉर्मेट में आजमाया जाए लेकिन धोनी का मार्गदर्शन और मौजूदगी भी बहुत जरूरी है.”
IANS से टीम इंडिया सूत्र 

सूत्रों ने आईएएनएस से कहा, "धोनी अपनी भूमिका और स्थिति को जानते हैं. सभी उनके संन्यास के बारे में बात करते हैं और जब वह इसे छोड़ने का फैसला करेंगे तो यह समझ में नहीं आएगा कि वह टीम के खिलाड़ी हैं. वह कभी भी किसी विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं देंगे. मुझे यकीन है कि आप सभी उनकी नैतिकता के बारे में बहुत कुछ जानते हैं."

बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा था कि टीम पंत को सभी फॉर्मेट के लिए देख रही है और यह धोनी को फैसला लेना है कि वह कब संन्यास ले रहे हैं. हालांकि, उन्होंने साथ ही कहा कि टीम के भविष्य का सवाल है तो वह चयनकर्ताओं के हाथ में है.

(IANS इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×