न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान रविवार 12 जनवरी को किया जाएगा. करीब डेढ़ महीने लंबे इस दौरे में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी. बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमेटी मुंबई में होने वाली बैठक में तीनों फॉर्मेट के लिए टीम का चयन करेगी.
हालांकि इससे ठीक पहले शनिवार 11 जनवरी को टीम इंडिया को झटका लगा है. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए और उनके इस दौरे पर जाने की संभावना खत्म हो गई है.
14 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के बाद 20 जनवरी को भारतीय टीम न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी. माना जा रहा था कि इस दौरे से हार्दिक पांड्या की भारतीय टीम में वापसी होगी.
लेकिन पीटीआई के मुताबिक हार्दिक पांड्या अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं और न्यूजीलैंड रवाना होने से पहले फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए हैं. हार्दिक को हाल ही में भारतीय ए टीम में चुना गया था.
20 जनवरी को होगी टीम रवाना
इस मामले से संबंध रखने वाले एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा कि न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान रविवार को होगा और टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 तारीख को बेंगलुरू में खेले जाने वाले तीसरे वनडे के एक दिन बाद न्यूजीलैंड रवाना हो जाएगी.
सूत्र ने कहा,
“चयनकर्ता रविवार को टीम का ऐलान करेंगे और टीम भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे वनडे के एक दिन बाद रवाना हो जाएगी. टीम बेंगलुरू से ही उड़ान भरेगी. ऑस्ट्रेलिया के मैच के बाद टीम के खिलाड़ियों के अलग होने और फिर दोबारा इकट्ठा होकर न्यूजीलैंड रवाना होने का कोई मतलब नहीं है.”
हार्दिक की जगह विजय शंकर
ऐसी उम्मीद थी कि हार्दिक पांड्या टी20 सीरीज के लिए टीम में वापसी करेंगे लेकिन शनिवार देर शाम उनके फिटनेस टेस्ट में फेल होने की खबर आई. वह अक्टूबर से अपनी पीठ का इलाज करा रहे हैं.
पांड्या को न्यूजीलैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम में चुना गया था. ऐसे में अब वो न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ होने वाली सीरीज में खेल पाएंगे. साथ ही 24 जनवरी से शुरू हो रहे टीम इंडिया के न्यूजीलैंड दौरे में भी शामिल नहीं हो पाएंगे.
हार्दिक की जगह तमिलनाडु के रणजी कप्तान और ऑलराउंडर विजय शंकर को इंडिया-ए टीम में शामिल किया गया है. शंकर वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन चोट के कारण बीच टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे.
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया,
‘‘हार्दिक दो अनिवार्य फिटनेस परीक्षण में विफल रहे. उनके स्कोर स्वीकृत स्तर से काफी कम रहे जो साबित करता है कि वह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए फिट होने की स्थिति में नहीं हैं। इस स्थिति में वह भारत ए टीम के साथ नहीं जा सकता.’’
भारत ए को तीन लिस्ट ए मैचों और दो दिवसीय मैचों से पहले 50 ओवर के दो अभ्यास मैच खेलने हैं.
खास बात ये है कि 2019 में भी करीब इसी समय विजय शंकर को भारतीय टीम में शामिल किया गया था. उस वक्त हार्दिक पांड्या चैट शो विवाद के कारण टीम से बाहर हो गए थे.
फिलहाल शंकर इंडिया-ए टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सितंबर में आखिरी टी20 के बाद से ही हार्दिक टीम से बाहर हैं. उन्होंने रिहैब की शुरुआत अक्टूबर में कर दी थी. उन्होंने उस समय आईएएनएस से बातचीत में कहा था कि वह न्यूजीलैंड दौरे पर राष्ट्रीय टीम में वापसी करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा था, "मैं न्यूजीलैंड सीरीज से पहले वापसी करूंगा, सही मायने में बीच में. यही प्लान है कि मैं कुछ अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलूं, फिर आईपीएल और फिर टी20 वर्ल्ड कप."
पांड्या के अनफिट होने की स्थिति में ये देखना अहम होगा कि क्या सेलेक्टर्स शंकर को भारतीय टीम में भी जगह देते हैं या फिर वो शिवम दुबे को बनाए रखते हैं.
(इनपुटः भाषा और IANS )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)