ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का ऐलान जल्द, धोनी पर सबकी नजर

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वर्ल्ड कप 2019 खत्म हो चुका है और अब एक बार फिर वक्त आ गया है द्विपक्षीय सीरीज का. एक तरफ जहां वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड अगस्त में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी ही जमीन पर एशेज सीरीज खेलेगी, तो वहीं भारतीय टीम महीने भर तक कैरेबियन दौरे पर रहेगी.

3 अगस्त से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही भारत की सीरीज को लेकर भारतीय टीम का ऐलान 19 जुलाई को किया जाएगा. करीब डेढ़ महीने तक वर्ल्ड कप का हिस्सा रही भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों को इससे आराम दिया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति वेस्टइंडीज के साथ होने वाली सीरीज के लिए कुछ नए चेहरों को टीम इंडिया में मौका दे सकती है. भारतीय टीम अमेरिका और वेस्टइंडीज में तीन से 14 अगस्त तक तीन टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. वहीं भारतीय टीम एंटिगुआ और जमैका में दो टेस्ट मैच भी खेलेगी.

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार कर बाहर होने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया जा सकता है.

वहीं सबकी निगाहें रहेंगी महेंद्र सिंह धोनी पर. ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा था कि वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का आखिरी मैच धोनी के करियर का भी आखिरी मैच होगा. हालांकि अभी तक धोनी या बीसीसीआई में से किसी की ओर से भी कोई ऐलान नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि धोनी को भी आराम दिए जाने की उम्मीद है.

नए चेहरों में से किसे मिलेगी जगह?

विंडीज दौरे पर जिन नए चेहरों को मौका मिल सकता है, उनमें शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को शामिल हैं. गिल ने आईपीएल में 296 रन बनाए थे. जबकि श्रेयस अय्यर ने 400 से ज्यादा रन बनाए थे और अपनी कप्तानी में दिल्ली को आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचाया था.

श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल इस वक्त भारत की ए टीम के साथ विंडीज दौरे पर ही हैं. अय्यर को पहले मैच में मैन ऑफ द मैच हासिल किया था. इस सीरीज के जरिए भारतीय टीम मिडिल ऑर्डर की अपनी परेशानी को सुलझाने के लिए सही बल्लेबाज को तलाशने की भी कोशिश करेगी.
भारतीय टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 2019 सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया
(फोटो: IPL)

तेज गेंदबाज दीपक चाहर, खलील अहमद, नवदीप सैनी और आवेश खान शामिल हैं. चाहर ने आईपीएल में इस बार 17 मैचों में 22 विकेट लिए थे जबकि खलील के खाते में 19 विकेट थे.

वहीं स्पिनरों में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले राहुल चाहर, मयंक मारकंडे और राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल भी भारतीय टीम में अपनी जगह बना सकते हैं.

दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज 22 अगस्त से शुरू होगी, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. इसके साथ ही आईसीसी की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत भी होगी. कोहली और बुमराह के टेस्ट सीरीज के लिए लौटने की उम्मीद है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×