क्रिकेट में दिलचस्पी रखने वाले लोग और विराट कोहली (Virat Kohli Century) के फैंस आज खुशी में झूम सकते हैं. अपने जन्मदिन पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने अपने ODI करियर का 49वां शतक जड़कर दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
कोलकाता के ईंडन गार्डन्स में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच विश्व कप 2023 का 37वां मैच खेला जा रहा है. विराट कोहली ने गेदों में शतक जड़कर सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी तो की ही, साथ ही आज 5 नवंबर को अपना 35वां जन्मदिन यादगार बना लिया.
विराट कोहली ने न सिर्फ सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी की है, बल्कि वे सचिन से काफी तेज 49 शतकों तक पहुंच गए हैं. सचिन ने 463 ODI मैचों में ये मुकाम हासिल किया था, जबकि विराट कोहली ने सिर्फ 289 पारियों में उनकी बराबरी कर ली. पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ भी विराट शतक से चूक गए थे. तब वे 88 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे.
ODI के अलावा टेस्ट में भी विराट कोहली के 29 शतक हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली का ये शतक उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का 79वां शतक है.
इस मैच में विराट रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद छठे ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए थे. उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 134 रनों की साझेदारी की और बीच के ओवरों में भारत का विकेट गिरने से बचाया. उन्होंने अंत के ओवरों तक टीम का साथ निभाया.
विराट के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 77 रनों की पारी खेली. अब विराट सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने से केवल एक शतक दूर हैं. भारत का अगला मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ 9 नवंबर को है.
आपको बता दें कि भारतीय टीम इस विश्व कप में गजब के फॉर्म में है और अब तक कोई मैच नहीं हारी है. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)