ADVERTISEMENTREMOVE AD

Virat-Hardik के डांस मूव्स ने इंटरनेट पर मचाई धूम, करोड़ों फैंस ने देखा

Virat Kohli और Hardik Pnadya दोनों ने वीडियो में चश्मा लगा रखा है और द बीटनट्स के गाने पर डांस कर रहे हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय मोहाली में हैं, जहां मंगलवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन T-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाना है. इस मैच से पहले रविवार को पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने सोशल मीडिया पर एक बेहद शानदार वीडियो शेयर किया.

इस वीडियो में दोनों खिलाड़ी ने चश्मा लगा रखा है और द बीटनट्स के Se Acabo गाने पर अपने डांस मूव दिखाते नजर आ रहे हैं. हार्दिक ने वीडियो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, “आप जानते हैं कि हम कैसे करते हैं." जिसके कमेंट में विराट ने हंसते हुए इमोजी के साथ 'शाकाबूम' लिखा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

काफी तेजी से हो रहा है वायरल

ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं. इसे अब तक दो करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है.

विश्व कप की तैयारी

विराट और हार्दिक दोनों ही खिलाड़ी भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं. हाल ही में दोनों खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन भी किया हैं.

विराट कोहली ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ फॉर्म में वापसी करते हुए शानदार शतक जड़ा था. उन्होंने 61 गेंदों में नाबाद 122 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने लगभग तीन साल बाद शतक जड़ अपनी वापसी का एलान कर दिया है.

अब ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सीरीज के साथ-साथ टी20 विश्व कप में भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है. विश्व कप के लिहाज से ये दोनों सीरीज भारतीय खिलाड़ियों के लिए बहुत अहम है.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज

20 सितंबर (पहला T-20): आइएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम, मोहाली

23 सितंबर (दूसरा T-20): विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर

25 सितंबर (तीसरा T-20): राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×