ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की दशक की टीम में कोहली और धोनी बने कप्तान

टेस्ट टीम में भारत की तरफ से सिर्फ कोहली को जगह मिली है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

साल 2019 के खत्म होने के साथ ही हर कोई पिछले एक दशक (2010-2019) के बीच की सबसे खास बातों की लिस्ट बनाए जा रहा है. क्रिकेट भी इस मामले में पीछे नहीं है. कई फैंस और एक्सपर्ट्स अपने सर्वश्रेष्ठ टीम बना रहे हैं. इसी कड़ी में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी दशक की अपनी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट टीम में भारत से सिर्फ कप्तान विराट कोहली को ही इसमें जगह दी है और उन्हें टीम का कप्तान बनाया है.

2014 में पहली बार टेस्ट क्रिकेट में कप्तान की शुरुआत करने वाले विराट ने जनवरी 2015 में पूरी तरह भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाल ली थी और भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन चुके हैं.
टेस्ट टीम में भारत की तरफ से सिर्फ कोहली को जगह मिली है
धोनी की कप्तानी में भारत ने 28 साल बाद क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था
(फाइल फोटोः PTI)

वहीं वनडे टीम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक और टीम इंडिया को 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले एमएस धोनी को इस टीम का कप्तान बनाया गया है.

खास बात ये है कि सिर्फ कोहली और साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स ही दोनों टीमों में जगह बना सके हैं.

वनडे टीम (2010-2019)

वनडे टीम में भारत की ओर से सबसे ज्यादा 3 खिलाड़ी हैं. कोहली और धोनी के अलावा टीम इंडिया के सुपरस्टार ओपनर रोहित शर्मा इस टीम के भी ओपनर हैं. भारत के बाद सबसे ज्यादा 2 खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सिर्फ मिचेल स्टार्क इस टीम में अपनी जगह बना सके.

  1. रोहित शर्मा (भारत)
  2. हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका)
  3. विराट कोहली (भारत)
  4. एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका)
  5. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)
  6. जॉस बटलर (इंग्लैंड)
  7. एमएस धोनी- कप्तान-विकेटकीपर (भारत)
  8. राशिद खान (अफगानिस्तान)
  9. मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)
  10. ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)
  11. लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)

टेस्ट टीम (2010-2019)

टेस्ट टीम में भारत की तरफ से सिर्फ कोहली को जगह मिली है
विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी हैं
(फोटोः BCCI)

वहीं टेस्ट टीम में सिर्फ कोहली ही इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं. इस टीम में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों का दबदबा है. इंग्लैंड के 4 खिलाड़ी इसमें शामिल हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के 3 खिलाड़ियों को इसमें जगह मिली है.

  1. एलेस्टेयर कुक (इंग्लैंड)
  2. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)
  3. केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)
  4. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)
  5. विराट कोहली- कप्तान (भारत)
  6. एबी डिविलियर्स- विकेटकीपर (साउथ अफ्रीका)
  7. बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)
  8. डेल स्टेन (साउथ अफ्रीका)
  9. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)
  10. नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया)
  11. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×