वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका में हुए दूसरे टेस्ट में भारत ने 257 रन से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान का दर्जा हासिल कर लिया है. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.
भारत के सबसे सफल कप्तान
विराट ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान 28 मैचों में जीत हासिल कर ली है. विराट ने धोनी के 27 जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए ये उपलब्धि हासिल की.
इतना ही नहीं विराट विदेशों में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में भी सबसे सफल भारतीय कप्तान बन चुके हैं. एंटीगुआ में हुआ पहला टेस्ट जीतने के साथ ही कोहली ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया था. गांगुली ने 11 टेस्ट भारत से बाहर जीते थे, जबकि इस क्लीन स्वीप के साथ कोहली की 13 जीत हो गई हैं.
खास बात ये है कि कोहली ने ये सारे रिकॉर्ड बतौर कप्तान सिर्फ 48 मैच में ही बना डाले हैं.
- विराट कोहली- 48 टेस्ट, 28 जीत
- एमएस धोनी- 60 टेस्ट, 27 जीत
- सौरव गांगुली- 49 टेस्ट, 21 जीत
वेस्टइंडीज से विराट का खास रिश्ता
विराट कोहली का वेस्टइंडीज में होने वाली टेस्ट सीरीज से खास रिश्ता रहा है.
विराट ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2011 में वेस्टइंडीज दौरे से ही की थी. कोहली ने जमैका में ही अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. इतना ही नहीं, विराट ने वेस्टइंडीज में ही अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक भी जड़ा था. कोहली ने 2016 के वेस्टइंडीज दौरे में एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड में पहली बार 200 रन बनाए थे.
अब कोहली ने अपने तीसरे वेस्टइंडीज दौरे में क्लीन स्वीप कर भारत का सबसे सफल कप्तान बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
खास बात ये कि जिस स्टेडियम में कोहली ने अपने करियर का पहला टेस्ट खेला था, उसी स्टेडियम में कोहली सबसे सफल भारतीय कप्तान बने.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)