ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रेडमैन-सचिन-सहवाग, कोहली ने तोड़े सबके रिकॉर्ड

टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक जड़ने वाले भारतीय बने कोहली 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने 11 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पुणे में अपना 7वां दोहरा टेस्ट शतक जड़ा. कोहली ने 336 गेंदों में 254 रन की पारी खेली और वह नॉट आउट रहे. इस शानदार पारी की बदौलत कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. चलिए, इन रिकॉर्ड्स पर एक नजर दौड़ाते हैं:

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोहली ने डॉन ब्रेडमैन का रिकॉर्ड तोड़ा

विराट कोहली ने बतौर टेस्ट कप्तान सबसे ज्यादा बार 150 से ज्यादा रन बनाने के मामले में डॉन ब्रेडमैन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कोहली अब तक 9 बार बतौर टेस्ट कप्तान 150 से रन बना चुके हैं, जबकि ब्रेडमैन ने 8 बार ऐसा किया था.

टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक जड़ने वाले भारतीय बने कोहली 
पुणे टेस्ट में 150 रन बनाने के बाद कोहली 
(फोटो: BCCI/ट्विटर) 

टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक जड़ने वाले भारतीय

अपने 7वें दोहरे शतक के साथ ही कोहली अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक बनाने वाले भारतीय भी बन गए हैं. कोहली के बाद इस लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग (6), सचिन तेंदुलकर (6), राहुल द्रविड़ (5) और सुनील गावस्कर (4) शामिल हैं.

टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक जड़ने वाले भारतीय बने कोहली 
अपना 7वां दोहरा टेस्ट शतक जड़ने के बाद कोहली  
(फोटो: BCCI/ट्विटर)

बतौर कप्तान 40 शतक जड़ने वाले अकेले भारतीय बने कोहली

विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान 40 शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय बन गए हैं. बतौर कप्तान कोहली के नाम पर वनडे में 21 शतक दर्ज हैं, जबकि टेस्ट में उन्होंने कप्तान रहते हुए 19 शतक बनाए हैं.

इस मामले में कोहली ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोटिंग के रिकॉर्ड से महज एक शतक पीछे हैं. बता दें कि बतौर कप्तान पोटिंग 41 शतक बनाए थे.

0

टेस्ट में भारतीय कप्तान का सर्वश्रेष्ठ स्कोर

विराट कोहली ने पुणे टेस्ट में 254 रन की पारी खेली है, ऐसा करके उन्होंने टेस्ट में बतौर कप्तान सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. इससे पहले कोहली ने बतौर कप्तान श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में 243 रन बनाए थे. कोहली के बाद इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 224 रन) और सचिन तेंदुलकर (न्यूजीलैंड के खिलाफ 217 रन) शामिल हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×