ADVERTISEMENTREMOVE AD

Virat Kohli ने अपने खराब फॉर्म पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, "मैं लौटूंगा तो दिखा..."

Virat Kohli ने अपना आखिरी शतक नवंबर 2019 में लगाया था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और उनके बल्ले से बड़ी पारियां नहीं निकल रही. कोहली पहले कभी भी इतने लंबे समय तक खराब फॉर्म से नहीं जूझे हैं. लगभग पिछले तीन साल से उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं आया है. यही वजह है कि अब टीम में उनके जगह को लेकर कई सवाल भी उठ रहे है.

इन सब के बीच कोहली ने अपने फॉर्म को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए बताया कि उन्हें नहीं लगता कि सुधार की अधिक गुंजाइश है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैं स्वयं पर दबाव नहीं बनाना चाहता- कोहली 

विराट कोहली फिलहाल एशिया कप की तैयारियों में लगे हुए हैं. टूर्नामेंट से पहले कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स के शो “गेम प्लान” में कहा,

“मैं जानता हूं कि मेरा खेल किस स्तर पर है और आप विपरीत परिस्थितियों का मुकाबला और विभिन्न तरह की गेंदबाजी का सामना करने की क्षमता के बिना अंतरराष्ट्रीय करियर इतना लंबा नहीं खींच सकते. इसलिए यह मेरे लिए प्रक्रिया का आसान चरण है, मैं स्वयं पर दबाव नहीं बनाना चाहता हूं.“

2014 इंग्लैंड दौरे को किया याद

कोहली ने इसके बाद 2014 इंग्लैंड दौरे पर अपने प्रदर्शन के बारे में बात की. जहां उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में 13.40 की बेहद खराब औसत से सिर्फ 134 रन बनाए थे. उन्होंने कहा कि “इंग्लैंड में मैं एक तरह से ही आउट हो रहा था. वह ऐसा था जिस पर मैं काम कर सकता था और जिससे मुझे बाहर निकलना था. अभी ऐसी कोई बात नहीं है जिसे आप कह सकें कि समस्या यहां हो रही है."

हालांकि, उन्होंने 2014 के बाद शानदार वापसी करते हुए 2018 इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैचों में 59.30 की शानदार औसत से 593 रन बनाए थे.

हाल के समय में भले ही कोहली के बल्ले से बड़ी पारियां न निकली हों, लेकिन उनकी बल्लेबाजी अच्छी दिखी है. वह अलग तरीकों से आउट हो रहे हैं, ऐसे में कहा जा सकता है कि उनके तकनीक में कोई खराबी नहीं है.

इसपर पर बात करते हुए कोहली ने कहा, "ये असल में मेरे लिए आसान चीज है. मैं जानता हूं कि मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं. मैं पुरानी लय वापस महसूस करना शुरू कर रहा हूं, मुझे पता है कि मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं."

एशिया कप की तैयारी में जुटे है विराट

विराट कोहली अभी एशिया कप के तैयारी में जुटे हुए हैं. वह नेट्स पर जम कर पसीना बहा रहे हैं. उन्होंने गेम प्लान में कहा,

"मैं जानता हूं कि उतार-चढ़ाव आते हैं और मुझे पता होता है कि जब मैं फॉर्म में लौटूंगा तो अपने खेल में कितनी निरंतरता दिखा सकता हूं. मेरे अनुभव मेरे लिए अमूल्य हैं."

उन्होंने आगे कहा कि "मैं इस चरण को अपने पीछे नहीं रखना चाहता. मैं इससे सीखना चाहता हूं और मैं समझना चाहता हूं कि एक खिलाड़ी और इंसान के रूप में मेरे पास क्या मूल मूल्य हैं."

एशिया कप में भारत का पहला मैच पाकिस्तान से है और पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है. ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि विराट कोहली फॉर्म में वापसी करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×