ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोहली ने हासिल किया एक और मुकाम, धोनी के बाद सिर्फ दूसरे कप्तान

विराट कोहली की कप्तान में भारत ने 29 टेस्ट में जीत हासिल की है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुरुवार 10 अक्टूबर से दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो गया. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) स्टेडियम में हो रहे इस टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इसके साथ ही बतौर कप्तान विराट कोहली का ये 50वां टेस्ट मैच हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट 50 टेस्ट में कप्तान करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय कप्तान हैं. विराट से पहले सिर्फ एमएस धोनी ने भारत के लिए 50 से ज्यादा टेस्ट मैच में कप्तानी की थी.

भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट में कप्तानी का रिकॉर्ड अभी भी धोनी के ही नाम है. धोनी ने 2008 से लेकर 2014 तक 60 टेस्ट मैच में कप्तानी की थी.

तीसरे नंबर पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हैं जिन्होंने 47 टेस्ट में भारत की कप्तानी की थी.

विराट कोहली की कप्तान में भारत ने 29 टेस्ट में जीत हासिल की है.
0

सबसे सफल कप्तान

2014-15 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी की शुरुआत करने वाले कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी बन गए हैं. कोहली की कप्तानी में भारत अब तक 49 टेस्ट में 29 मैच जीत चुका है. इस तरह से विराट भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी बन चुके हैं.

इसके साथ ही विराट विदेशों में भी सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान हैं. विराट की कप्तानी में भारत ने विदेशों में 27 टेस्ट में से 13 में जीत हासिल की है, जबकि 9 मैच हारे हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया सीरीज में जीत के साथ ही विराट ने विदेशों में और ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत के रिकॉर्ड अपने नाम किए थे.

विराट कोहली की कप्तान में भारत ने 29 टेस्ट में जीत हासिल की है.

इतना ही नहीं, कप्तानी संभालने के बाद से बतौर बल्लेबाज भी विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है.

अब तक 49 टेस्ट की 82 पारियों में विराट ने 4702 रन बनाए हैं, जिसमें 18 शतक शामिल हैं. इस दौरान उनका औसत 61 का रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×