एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में रविवार को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महामुकाबला होना है. इस मुकाबले से पहले दोनों ही टीमें UAE पहुंचकर अभ्यास में जुट गई हैं. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी नेट्स में अभ्यास करते दिखे.
विराट कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, जिसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे के लिए आराम दिया गया था. अब विराट एक महीने बाद मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं.
28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मुकाबला विराट कोहली के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है. विराट इस मैच से अपने फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे.
नेट्स में जड़े छक्के
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें विराट नेट्स में अभ्यास सत्र के दौरान रविंद्र जडेजा और युजीवेंद्र चहल को लंबे-लंबे छक्के लगाते दिख रहे हैं.
एशिया कप के लिए भारत के अंतरिम मुख्य कोच वीवीएस लक्ष्मण नेट्स में विराट के बल्लेबाजी की निगरानी कर रहे थे. विराट ने अभ्यास सत्र के दौरान स्पिनरों को जम कर धोया. उनके इस अंदाज को देखते हुए लग रहा है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी पारी खेलने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे.
2019 में लगाया था आखिरी शतक
विराट कोहली ने अपना आखिरी शतक नवंबर 2019 में जड़ा था. उसके बाद से उनके बल्ले से एक भी शतकीय पारी नहीं आई है. हालांकि, इस दौरान उन्होंने कुछ अच्छी पारियां जरूर खेली हैं, लेकिन विराट जिस स्तर के खिलाड़ी हैं, फैंस को उनसे बड़ी पारियों की उम्मीद रहती है.
पाकिस्तान के खिलाफ विराट का बल्ला बोलता है
आंकड़े बताते हैं कि विराट को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना पसंद है, जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आखिरी बार भिड़ी थीं तो विराट ने अर्धशतक जड़ा था.
हालांकि, भारत को उस मैच में करारी हार मिली थी. विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 7 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 77.75 की औसत से 311 रन बनाए. देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर विराट कोहली का बल्ला चलता है या नहीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)