विराट कोहली की पलटन को ट्रेंटब्रिज में पांचवें दिन का खेल खत्म करने में सिर्फ 10 मिनट लगे. इसी के साथ इंडिया ने टेस्ट में इंग्लैंड के साथ 60 मैचों में अपनी 7वीं जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी के बाद भारत के सबसे कामयाब टेस्ट कप्तान बन गए हैं.
भारत ने अपने ऑलराउंड परफॉर्मेंस के दम पर इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच में 203 रन से हरा दिया. भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 521 रनों का लक्ष्य रखा था. इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 317 रन पर ढेर हो गई.
विराट कोहली के अलावा टीम के और खिलाड़ियों ने भी अपना दम दिखाया. अजिंक्य रहाणे (पहली पारी में 81 रन) और दूसरी पारी में शिखर धवन (44), केएल राहुल (36), चेतेश्वर पुजारा (72) और हार्दिक पांड्या (52*) ने बल्लेबाजी में अपना काम पूरा किया.
वहीं बॉलिंग में पहली पारी में 5 विकेल और मेडेन ओवर देकर अपना कमाल दिखाया. जसप्रीत बुमराह ने भी दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम के 5 विकेट उखाड़कर मैच को हिला कर रख दिया. इनके अलावा फील्ड पर ऋषभ पंत और केएल राहुल ने कई कैच लपकते हुए बेहतरीन फील्डिंग का प्रदर्शन किया.
नॉटिंघम टेस्ट मैच में जीत के बाद कोहली की कप्तानी में टेस्ट में जीत की संख्या 22 हो गई. इसी के साथ उन्होंने सौरव गांगुली को भी पीछे छोड़ दिया. अब केवल एमएस धोनी इस मामले में कोहली से आगे हैं.
इस टेस्ट मैच में दूसरी पारी में भारत ने 50 से ज्यादा रन की 4 पार्टनरशिप करके बढ़त बनाई.
ट्रेंटब्रिज में 97 और 103 रन के साथ ही विराट कोहली ने कप्तान रहते हुए 440 रन बना लिए हैं. विराट कोहली ने इसी के साथ मोहम्मद अजहरुद्दीन का भी 3 टेस्ट मैच में 426 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा.
इंग्लैंड में नॉटिंघम टेस्ट में केएल राहुल ने 7 विकेट लपके. इस मामले में वे वीरेंद्र सहवाग से आगे निकल गए.
विकेट कीपर ऋषभ पंत ने भी ट्रेंट ब्रिज मैच में यादगार टेस्ट डेब्यू किया. उन्होंने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 2 कैच लिए.
अब टीम इंडिया 30 अगस्त 2018 से अपना चौथा टेस्ट मैच खेलेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)