ADVERTISEMENTREMOVE AD

मलिंगा की आखिरी गेंद थी नो बॉल, अंपायर की गलती पर भड़के कोहली

आखिरी गेंद में अंपायर के फैसले से आरसीबी को मिली हार

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को हुए कांटे के मुकाबले में आरसीबी को 6 रनों से मात दी. लेकिन यह जीत अब विवादों में है. अंपायर के फैसले ने इस जीत को मुंबई इंडियंस के पाले में डाल दिया. अंपायर ने मलिंगा की आखिरी गेंद को नो बॉल करार नहीं दिया, जबकि मलिंगा का पैर क्रीज से बाहर था. इसके बाद सोशल मीडिया में इसकी जमकर आलोचना हुई. आरसीबी से समर्थक अंपायर पर जमकर बरसे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फैसले पर भड़के कोहली

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली इस फैसले के बाद काफी गुस्से में नजर आए. उन्होंने इस तरह के फैसले को गलत करार दिया. मैच खत्म होने के बाद उन्होंने कहा कि यह काफी गलत बात है. हम यहां आईपीएल खेल रहे हैं कोई क्लब मैच नहीं. कोहली ने कहा कि अंपायर को अपनी आंखे खुली रखनी चाहिए थीं. लास्ट बॉल में बड़ी नो बॉल थी. आखिरी गेंद पर इस तरह का फैसला काफी बुरा है. अगर करीबी मैचों में ऐसे फैसले आएंगे तो पता नहीं क्या होगा. अंपायरों को सतर्क रहना चाहिए था

आरसीबी के फैंस ने नो बॉल की बात पता लगते ही सोशल मीडिया दंगल शुरू कर दिया. कई लोगों ने अंपायरों को मैन ऑफ द मैच बता दिया. लोग कई अलग-अलग तरह के मीम बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहे. कई लोगों ने इस पर अपना गुस्सा जताया, तो कई लोग आरसीबी की हार पर दुखी भी नजर आए. 

कांटे का मुकाबला

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी को 188 रनों का टारगेट दिया था. जिसके बाद आरसीबी की टी मैदान में उतरी और आखिरी पलों तक मैच को खींच ले गई. आरसीबी के एबी डिविलियर्स ने मैच को रोके रखा. आखिरी ओवर में मैच काफी दिलचस्प हो चुका था. जिसके बाद मुंबई ने मलिंगा को गेंदबाजी की कमान सौंपी. आखिरी 6 गेंदों में कुल 17 रनों की जरूरत थी. शिवम दूबे और शानदार फॉर्म में दिख रहे एबी डिविलियर्स मैदान में थे.

ओवर की शुरुआत छक्के के साथ हुई, लेकिन इसके बाद कोई भी बाउंड्री नहीं लगी. आखिरी गेंद पर शिवम दूबे स्ट्राइक पर थे, लेकिन मलिंगा ने यॉर्कर डाली जिस पर सिर्फ 1 ही रन मिला. लेकिन यही आखिरी गेंद नो बॉल थी. अगर अंपायर इसे नो बॉल करार देते तो यह मैच आरसीबी के पाले में जा सकता था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×