ADVERTISEMENTREMOVE AD

शार्दुल को क्यों नहीं दिया ‘मैन ऑफ द मैच’? कोहली ने उठाया सवाल

डे मुकाबले को सात रन से जीतकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मैन ऑफ द मैच सैम कुरैन (नाबाद 95) की शानदार पारी के बावजूद इंग्लैंड जीत दर्ज नहीं कर सकी और भारत ने रविवार को यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले को सात रन से जीतकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने इस मौके पर कह- मैं हैरान हूं कि शार्दूल ठाकुर को मैन ऑफ मैच का पुरस्कार नहीं मिला. भुवनेश्वर भी मैन ऑफ सीरीज के दावेदार थे. इन खिलाड़ियों ने बीच के ओवरों में काफी शानदार गेंदबाजी की. प्रसिद्ध कृष्णा और क्रुणाल ने भी काफी प्रभावित किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कोहली ने मैच के बाद कहा, जैसा कि मैंने पहले ही कहा कि यह टॉप दो टीमों के बीच एक कड़ा मुकाबला था. इंग्लैंड के लिए किसी भी समय कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होगा. सैम कुरैन ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन लगातार अंतराल पर विकेट लेने के कारण हमने उन पर दबाव बनाए रखा. अंतिम ओवरों में हार्दिक पांडया और नटराजन ने बेहतरीन गेंदबाजी की.

मेजबान भारत ने तीसरे और निर्णायक वनडे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवर में 329 रन का स्कोर बनाया और फिर इंग्लैंड को निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 322 रन पर रोक दियाृ.

कप्तान ने हालांकि टीम की खराब फील्डिंग पर निराशा जताते हुए कहा, खिलाड़ियों द्वारा कैच छोड़ा जाना बेहद निराशाजनक है. मैदान पर हर कोई अपनी टीम के लिए बेस्ट देना चाहता है. लेकिन कैच छोड़ने के कारण ऐसा नहीं हो पाता,

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड बुरा न मानो होली है! इधर पंत,पांड्या,धवन,शार्दुल,भुवी है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×