ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND Vs AUS: नस्लीय टिप्पणी मामले पर लक्ष्मण समेत कई दिग्गज भड़के

रविवार को भी की गई भारतीय खिलाड़ी पर ‘नस्लीय टिप्पणी’

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ दर्शकों की ''नस्लीय टिप्पणी'' को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटरों ने नाराजगी जताई है. बता दें कि एससीजी पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट कर कहा है, “एससीजी पर जो हो रहा है, वो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. इस बकवास के लिए कोई जगह नहीं है. मैदान पर खिलाड़ियों को गाली देने का मतलब कभी समझ नहीं आया. अगर आप मैच देखने नहीं आए हैं और सम्मानजनक व्यवहार नहीं कर सकते तो कृपया माहौल खराब करने मत आइए.”

वहीं, हरभजन सिंह ने ट्वीट कर कहा है, ''ऑस्ट्रेलिया में खेलते वक्त मैंने व्यक्तिगत रूप से मैदान पर अपने धर्म, रंग और बाकी चीजों के बारे में कई बातें सुनी थीं...यह पहली बार नहीं है कि दर्शक यह बकवास कर रहे हैं...आप उन्हें कैसे रोकेंगे?''

वीरेंद्र सहवाग ने कहा है, ''तुम करो तो सरकैज्म, और कोई करे तो रेसिज्म. एससीजी पर कुछ ऑस्ट्रेलियाई दर्शक जो कर रहे हैं, वो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. वे एक अच्छी टेस्ट सीरीज की भावनाओं को बिगाड़ रहे हैं.''

इन पूर्व क्रिकेटरों के अलावा भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है, ‘’हम सिडनी में पहले भी नस्लवाद का सामना कर चुके हैं; इससे कड़ाई से निपटने की जरूरत है.

रविवार को भी की गई भारतीय खिलाड़ी पर 'नस्लीय टिप्पणी'

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज के खिलाफ रविवार को भी एससीजी की दर्शक दीर्घा से ''नस्लीय टिप्पणी'' की गई. इस कारण खेल कुछ समय तक रुका रहा. पुलिस ने कुछ दर्शकों को स्टेडियम से बाहर कर दिया. इससे पहले शनिवार को भी दर्शकों ने सिराज के खिलाफ इसी तरह की टिप्पणी की थी.

शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम के अधिकारियों ने शिकायत की थी कि सिराज और जसप्रीत बुमराह पर दर्शकों ने ‘’ नस्लीय टिप्पणी‘’ की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×