भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच आज पुणे में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया टी20 की इस सीरीज में श्रीलंका से 1-0 से आगे है और आखिरी मैच को जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर सकती है. खास बात यह है कि अगर यह मैच श्रीलंका टीम जीतती है तो मैच 1-1 की बराबरी पर समाप्त होगा.
भारत बनाम श्रीलंका के आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के बीच उत्साह है. अगर आप भी क्रिकेट प्रेमी हैं और इस मैच को लाइव देखना चाहते हैं, तो हम आपको बता रहे हैं कि कब, कैसे और कहां भारत बनाम श्रीलंका तीसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच देख सकते हैं:
India VS Sri Lanka: कब होगा शुरू?
भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबले का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे होगा और 7 बजे से पहली पारी का लाइव प्रसारण शुरू होगा.
India vs Sri Lanka: कहां खेला जाएगा ये मैच?
भारत बनाम श्रीलंका का तीसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा.
India VS Sri Lanka: यहां देखें लाइव मैच
भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच का टीवी चैनल स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स एचडी (अंग्रेजी भाषा में) और स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार्स स्पोर्ट्स 3 एचडी (हिंदी भाषा) में लाइव प्रसारण होगा.
India VS Sri Lanka: कहां और कैसे देखें Online?
भारत (IND) और श्रीलंका (SL) के बीच सीरीज का तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच का ऑनलाइन लाइव प्रसारण Hotstar पर किया जाएगा. आप Hotstar ऐप को मोबाइल में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा आप Jio App के जरिए भी मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं.
India VS Sri Lanka: टीम में कौन-कौन शामिल?
भारत- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमरा, शार्दुल ठाकुर
श्रीलंका- लसिथ मलिंगा (कप्तान), दानुष्का गुणतिलका, अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, भानुका राजपक्षा, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, कासुन रजीथा, लाहिरू कुमारा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)