ADVERTISEMENTREMOVE AD

विजडन ने चुनी दशक की सर्वश्रेष्ठ टीम,कोहली बने टेस्ट टीम के कप्तान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी कोहली को ही टेस्ट टीम का कप्तान बनाया था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को विजडन ने अपनी इस दशक की टीम में जगह दी है. कोहली को टेस्ट टीम में शामिल किया गया जबकि धोनी को वनडे टीम में. कोहली को ही टेस्ट टीम का कप्तान भी बनाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टेस्ट टीम में भारत की तरफ से सिर्फ विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन को ही जगह मिली है. इसके साथ ही वनडे टीम में भी कोहली को शामिल किया गया है. वनडे टीम में भारत से रोहित शर्मा और एमएस धोनी को भी जगह मिली है.

इन टीमों को विजडन की ज्यूरी में शामिल लॉरेंस बूथ, जो हर्मन, जो स्टर्न, फिल वॉकर और यश राणा ने चुना है.

टेस्ट टीम में श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा और इंग्लैंड के एलेस्टर कुक को भी जगह मिली है. वहीं वनडे टीम में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा अपने देश के इकलौते खिलाड़ी हैं.

दोनों टीमों में पाकिस्तान से कोई भी खिलाड़ी नहीं है जबकि टेस्ट में न्यूजीलैंड टीम से किसी भी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली. वनडे टीम में न्यूजीलैंड के ट्रैंट बोल्ट जरूर शामिल किए गए हैं.

इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी दशक की अपनी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम में विराट कोहली को ही कप्तान बनाया था, जबकि वनडे टीम में कोहली के अलावा धोनी और रोहित को भी जगह दी थी.

विजडन टेस्ट टीम : एलेस्टेयर कुक (इंग्लैंड), डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया), कुमार संगाकारा (श्रीलंका), स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), विराट कोहली (भारत), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), अब्राहम डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), रविचंद्रन अश्विन (भारत), डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका), कागिसो रबादा (दक्षिण अफ्रीका), जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड).

विजडन वनडे टीम : रोहित शर्मा (भारत), डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया), विराट कोहली (भारत), एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका), जॉस बटलर (इंग्लैंड), महेंद्र सिंह धोनी (भारत), शाकिब अल हसन (बांग्लादेश), लसिथ मलिंगा (श्रीलंका), मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड), डेल स्टेन (साउथ अफ्रीका).

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×