ICC वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल से पहले सबसे बड़ा मुकाबला अब से कुछ देर में मैनचेस्टर में शुरू होने वाला है. ओल्ड ट्रैफर्ड के इस मैदान में भिड़ेंगे दो पुराने प्रतिद्वंदी- भारत और पाकिस्तान. भारत आज तक एक बार भी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से नहीं हारा है. दोनों देशों के बीच 6 मैच हुए हैं और सब टीम इंडिया ने जीते.
बारिश की आशंका के बावजूद सब इस मैच से बड़ी उम्मीदें लगाए हुए हैं. भारत ने अपने 2 मैच जीते हैं जबकि पाकिस्तान अभी तक 2 मैच हार चुका है.
IND vs PAK Live Cricket Score: कब, कहां और कैसे देखें Online?
- कब होगा मैच: भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच 16 जून 2019 को खेला जाएगा.
- कहां होगा मैचः इंग्लैंड में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा
- कितने बजे मैच शुरू होगा: टॉस 2.30 बजे होगा. पहली इनिंग 3 बजे से शुरू होगी.
- कहां देखें: भारत और पाकिस्तान के इस मैच समेत आईसीसी वर्ल्ड कप के सारे मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देखे जा सकते हैं.
- ऑनलाइन कहां देखें: वर्ल्ड कप के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar.com और Jio TV की मोबाइल ऐप पर भी देखी जा सकती है.
- एनालिसिस के साथ मैच के लाइव अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
टीमें (संभावित) :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव.
पाकिस्तान : सरफराज खान (कप्तान/विकेटकीपर), फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, आसिफ अली, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहेल, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद हसनेन, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)